- Hindi News
- Local
- Mp
- Indore
- Cases On 6 Including BJP Leader, Disaster Management Committee Member, Who Stopped Filing Reports
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
इंदौर5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
- गैंगरेप करने वालों में एक नेता का रिश्तेदार है, पीड़िता के परिजन को जान से मारने की धमकी दी, दूसरे दिन दर्ज हुई एफआईआर
सदर बाजार थाना क्षेत्र में रहने वाली 15 साल की एक नाबालिग के साथ चार युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया है। आरोपी नाबालिग को शनिवार को घर से बुलाकर चोरल ले गए थे। वहां घटना को अंजाम दिया। परिजन ने अगले दिन थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।
बताया जाता है कि भाजपा नेता और हाल ही में कोरोना से लड़ने के लिए बनाई गई वार्ड स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट समिति के सदस्य व उसके साथी ने रिपोर्ट न लिखवाने के लिए पीड़िता के परिजन को धमकाया, इसलिए वे दूसरे दिन थाने पहुंचे। इस पूरे मामले को डीजीपी ने भी संज्ञान में ले लिया है और टीआई से सीधे फोन पर जानकारी ली।
पीड़िता के परिजन बोले- भाजपा नेता और उसके साथी ने धमकाया
सदर बाजार टीआई के अनुसार पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी समीर, आसिफ, बिट्टू, हसनैन और रिपोर्ट दर्ज न कराने की धमकी देने वाले भाजपा नेता रेहान शेख और जुनैद के खिलाफ केस दर्ज किया है। पीड़िता के परिजन ने पुलिस को बताया कि चारों आरोपी उसे बहला-फुसलाकर घर से ले गए थे। शाम को जब बच्ची घर लौटी तो उसने परिजन को आपबीती बताई। परिजन थाने जाने लगे तो उन्हें भाजपा नेता रेहान साथी जुनैद ने आकर धमकाया। कहा कि यदि रिपोर्ट दर्ज कराई तो जान से खत्म कर देंगे। एक आरोपी रेहान का रिश्तेदार (कजिन) है। रेहान भाजपा का नेता है। उसे हाल ही में वार्ड 8 की क्राइसिस मैनेजमेंट समिति का सदस्य बनाया गया।
एक दिन बाद क्यों दर्ज की एफआईआर
घटना की जानकारी लगते ही डीजीपी ने पूरे मामले को संज्ञान में ले लिया। तत्काल टीआई जय वर्मा से पूछा कि आखिर एफआईआर एक दिन बाद क्यों दर्ज की। टीआई ने बताया कि परिजन दूसरे दिन आए। इस पर टीआई ने लड़की और उसके परिजन के वीडियो बनाकर बयान दर्ज किए। अभी एक भी आरोपी गिरफ्तार नहीं हुआ है।
कांग्रेस विधायक शुक्ला बोले – क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी में भाजपा ने कई अपराधियों को कर लिया शामिल
कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला ने आरोप लगाया है कि भाजपा ने वार्डों की क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी में अपराधियों भी को शामिल कर लिया। इसका ताजा उदाहरण वार्ड 8 का सदस्य रेहान शेख है। उस पर पीड़िता के परिवार को धमकाने का केस दर्ज हुआ है। वह इस वार्ड का भाजपा अध्यक्ष भी है।
आरोपी नेता बोला- मैं तो पीड़ित पक्ष से बात करने गया था, मुझे जबर्दस्ती फंसाया है
भाजपा नेता रेहान शेख का कहना है कि वह तो पीड़ित पक्ष से बात करने गया था। एक आरोपी मेरा रिश्तेदार है, इसलिए उन्हें समझौता करने के लिए कहने गया था। मैंने किसी तरह का कोई दबाव नहीं बनाया। फिर भी मुझ पर झूठा केस दर्ज करवा दिया है।