जनसंकल्प से हारेगा कोरोना: शुगर के मरीज होने के बाद भी 72 वर्षीय पति और 65 साल की पत्नी ने घर में रहकर कोरोना को हराया, बोले- वैक्सीन लगवाने से जल्द स्वस्थ हो गए

जनसंकल्प से हारेगा कोरोना: शुगर के मरीज होने के बाद भी 72 वर्षीय पति और 65 साल की पत्नी ने घर में रहकर कोरोना को हराया, बोले- वैक्सीन लगवाने से जल्द स्वस्थ हो गए


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • Despite Being A Patient Of Sugar, The 72 year old Husband And 65 year old Wife Beat Corona By Staying At Home, Saying He Got Well Soon After Getting The Vaccine.

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

इंदौरएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

72 साल के सत्यनारायण शर्मा ने अपनी पत्नी के साथ जीती कोरोना से जंग।

  • भारी संक्रमण के बावजूद जिंदगी की जंग जीतने की कहानी…रोज काढ़ा पिया, योग किया, सकारात्मक रहे

छावनी क्षेत्र में रहने वाले बुजुर्ग दंपती ने शुगर होने के बाद भी 21 दिन में होम आइसोलेशन में रहकर कोरोना को हरा दिया है। 72 साल के सत्यनारायण शर्मा और 65 साल की उनकी पत्नी हीरामणि शर्मा ने बताया कि हम दोनों ने डॉक्टर की सलाह पर दवाइयां ली। नियमित योग किया और रोज काढ़ा पिया।

हमेशा सकारात्मक रहे। यदि कोई दिक्कत आई भी तो परिवार के सदस्यों ने हौसला बढ़ाया और पूरा ध्यान रखा। इसके अलावा हम दोनों ने शुरुआत में ही वैक्सीन लगवा लिया था। इसके कारण भी जल्दी स्वस्थ हो गए। दोबारा जांच कराई तो रिपोर्ट बी निगेटिव आ गई।

अपनों का मिला साथ: परिवार के सदस्यों ने दिया हौसला, किसी ने दवा देने तो किसी ने शुगर-बीपी-ऑक्सीजन लेवल जांचने का जिम्मा लिया

बुजुर्ग दंपती ने बताया पिछले माह 14 अप्रैल को हलका बुखार और सर्दी- खांसी के लक्षण दिखने पर आरटीपीसीआर जांच करवाई। रिपोर्ट पॉजिटिव आई, लेकिन ऐसी स्थिति नहीं लग रही थी कि अस्पताल में भर्ती हों। परिवार ने हमें एक अलग कमरे में आइसोलेट कर दिया। इसके बाद परिवार के सदस्यों ने संयुक्त रूप से अपनी तरफ से जिम्मेदारियां निभानी शुरू कर दी। किसी सदस्य ने दवा समय पर देने की जिम्मेदारी ली तो किसी ने खाने की, कोई ब्लड प्रेशर और शुगर चेक करता तो कोई सूप, काढ़ा और जूस समय पर देता। एक वरिष्ठ सदस्य ने ऑक्सीजन लेवल, पल्स और बुखार चेक करने की जिम्मेदारी ले ली।

डॉक्टर से सलाह लेकर जरूरी एक्सरसाइज की तो ठीक होने लगे

एक बार स्थिति बिगड़ने लगी। अचानक से ऑक्सीजन लेवल गिरने लगा। डॉक्टर से सलाह लेकर परिवार के सदस्यों ने मिलकर हमारी चेस्ट पीटी और दूसरी अन्य जरूरी एक्सरसाइज करानी शुरू की। इससे स्थिति दोबारा कंट्रोल में आ गई। दंपती का कहना है कि कोरोना वायरस को हराने के लिए वैक्सीनेशन लगवाना भी बहुत जरूरी है। हम दोनों ने शुरुआत में ही वैक्सीन लगवा ली थी। इसके कारण भी वायरस के संक्रमण के बढ़ते दुष्प्रभाव के बावजूद हम पूरी तरह स्वस्थ और सुरक्षित हैं।

खबरें और भी हैं…



Source link