- Hindi News
- Local
- Mp
- Indore
- Cyclone Tauktae Latest Update; Rain In Madhya Pradesh Indore, Likely To Hit Gujarat Coast Tonight
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
इंदौर2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
आंधी के कारण सड़क किनारे लगे पोस्टर उड़कर सड़क पर गिर गए।
शहर में रविवार को ताऊ ते तूफान का असर दिखाई दिया, जो सोमवार को भी जारी है। सुबह से ही करीब 15 किमी की गति से तेज हवाएं चल रही हैं। हवाओं के कारण बाहरी वातावरण बहुत ही खुशुनमा और ठंडा हो गया है, लेकिन भीतर उमस ने लोगों को परेशान कर दिया है। तुफान के कारण सुबह से ही काले घने बादल छाए हुए हैं। रात में कहीं-कहीं बारिश हुई। वहीं, सुबह गिरी कुछ बूंदों से मौसम में ठंडक घोलने की काेशिश की। हवा और बादलों के कारण दिन में तापमान में तो कमी आई, लेकिन रात का पारा सामान्य से ज्यादा रिकार्ड हुआ। विशेषज्ञों की माने तो अगले दो से तीन दिन बादलों की आवाजाही जारी रहेगी।
मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि यदि अरब सागर से अभी नमी आती रही तो आसमान में छाए हल्के बादल कुछ इलाकों में बरस भी सकते हैं। रात में इसका असर दिखा भी और कुछ इलाकों में तेज आंधी के साथ बूंदाबांदी भी हुई। तूफान के कारण रात में करीब 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चली हवा के कारण 200 से ज्यादा कॉलोनियों में बिजली गुल हो गई। कहीं, 10 मिनट तो कहीं 2 घंटे बाद बिजली की आपूर्ति शुरू हुई। इसके अलावा जलूद के हाईटेंशन लाइन पर पेड़ गिर गया। इससे फॉल्ट हाेने से नर्मदा प्रथम, द्वितीय और तृतीय चरण के सभी पंप बंद हो गए। मेंटेनेंस के बाद नर्मदा तृतीय चरण के सभी पंप और नर्मदा प्रथम और द्वितीय चरण के पंप पुनः चालू हो सके।
नौपता शुरुआत में रहेगा सामान्य
25 मई से शुरू हो रहा नौतपा इस बार सामान्य रह सकता है। इसके शुरुआती कुछ दिन तो नौपता जैसी गर्मी नहीं दिखाएंगे। हां लास्ट के कुछ दिन जरूर गर्मी तीखी हो सकती है। इसका कारण पश्चिमी विक्षोभ बताया जा रहा है। लगातार आ रहे विक्षोभ के कारण गर्मी पर इस बार काफी प्रभाव पड़ रहा है। वैसे भी जून के शुरू होते ही बादलों की आवाजाही शुरू हो जाती है। ऐसे में तूफान ने अभी से प्री मानसून जैसा फील करवा दिया है।