- Hindi News
- Local
- Mp
- Indore
- Landing Can Be Done In Indore If The Need Of The City Planes, So The Airport Will Be Open 24 Hours, Flying Of Flying Club Planes Is Banned.
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
इंदौर13 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कहर मचा रहे ताऊ ते तूफान के कारण इंदौर एयरपोर्ट को हाई अलर्ट पर रखा गया है। हालात को देखते हुए जहां चार दिन तक एयरपोर्ट को 24 घंटे खुले रखने का फैसला लिया गया है। वहीं, एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) को भी अलर्ट पर रहने के लिए कहा गया है। किसी तरह की इमरजेंसी लैंडिंग होने के लिए भी तैयार रहने के लिए कहा गया है।
एयरपोर्ट डायरेक्टर अर्यमा सान्याल के अनुसार, कोरोना संक्रमण के कारण फ्लाइट कम होने से एयरपोर्ट रात 10 से सुबह 5 बजे तक बंद रहता था। ताऊ ते तूफान को देखते हुए एयरपोर्ट 24 घंटे खुला रखने का फैसला किया गया है। यह इसलिए क्योंकि तूफान के कारण जरूरत पड़ने पर अन्य शहरों के विमानों की इंदौर एयरपोर्ट पर लैंडिंग कराई जा सके।
एयरपोर्ट प्रबंधन की माने तो एयरपोर्ट अथारिटी ऑफ इंडिया द्वारा तूफान को लेकर सभी प्रमुख एयरपोर्ट्स के एयरपोर्ट डायरेक्टर्स से बात की थी। जिसमें सतर्कता और तैयारियों को लेकर निर्देश दिए गए थे। तूफान को देखते हुए एयरपोर्ट से ऐसी सभी वस्तुओं को हटा लिया गया है, जो तेज हवा से उड़कर किसी को नुकसान पहुंचाए इसके अलावा एयरपोर्ट प्रबंधन ने फ्लाइंग क्लब के विमानों के उड़ान भरने पर भी रोक लगाई है। साथ ही कहा गया है कि वे अपने विमानों को हैंगर में रखें।