दिनदहाड़े लूट के आरोपी निकले पेशेवर अपराधी: संजय गांधी अस्पताल के सामने लूटपाट करने वाले आरोपी गिरफ्तार, पूछताछ में ट्रैक्टर चोरी की घटना कबूली

दिनदहाड़े लूट के आरोपी निकले पेशेवर अपराधी: संजय गांधी अस्पताल के सामने लूटपाट करने वाले आरोपी गिरफ्तार, पूछताछ में ट्रैक्टर चोरी की घटना कबूली


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Rewa
  • Accused Of Robbery Arrested In Front Of Sanjay Gandhi Hospital, Interrogation Confesses Tractor Theft Incident

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

रीवा38 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

लूट के आरोपी से चोरी का ट्रैक्टर बरामद करती पुलिस।

  • सिटी कोतवाली पुलिस ने चोरी गया ट्रैक्टर किया बरामद, बीते दिन नीलाम्बरा काम्पलेक्स के सामने हुई थी वारदात

संजय गांधी अस्पताल के सामने बीते दिन लूटपाट कर सनसनी फैलाने वाले आरोपियों को सिटी कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यहां नीलाम्बरा काम्पलेक्स के सामने दिनदहाड़े लूट करने वाले आरोपी पेशेवर अपराधी निकले है। वे खुद पुलिस को पूछताछ में ट्रैक्टर चोरी की घटना कबूली है। जिनकी निशानदेही के बाद चोरी गया ट्रैक्टर बरामद कर लिया गया है।

निरीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने बताया कि लूटपाट और ट्रैक्टर चोरी की वारदात में शामिल सरफराज शाह पिता फरीद (30) निवासी कमसरियत मोहल्ला धोबिया टंकी थाना अमहिया के खिलाफ अपराध क्रमांक 324/2021 धारा 379 ता.हि. एवं अपराध क्रमांक 349/2021 धारा 392 ता.हि.25(1)(1A) आर्म्स एक्ट और दूसरे आरोपी ऋषभ मिश्रा पिता भूपेन्द्र (19) निवासी अम्बेडकर नगर पोखरी टोला समान थाना को अपराध क्रमांक 349/2021 धारा 392 ता.हि.25(1)(1A) आर्म्स एक्ट दर्ज करते हुए गिरफ्तार किया है। वहीं चोरी का ट्रैक्टर, लूटे गए दो मोबाइल और 550 रुपए नकदी बरामद हुई है।

ये है मामला
मिली जानकारी के मुताबिक रविवार की दोपहर फरियादी यूकेश वर्मा पिता उमाशंकर (21) निवासी लक्ष्मणपुर थाना बिछिया नें सिटी कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचा। बताया कि वह अपनी दादी को संजय गांधी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया है। जहां से अपनें मामा अमित कुशवाहा और जीजा शिवबालक कुशवाहा के साथ अपनी बाइक में सवार होकर अस्पताल से घर जा रहा था। दोपहर करीब 12 बजे नीलाम्बरा काम्पलेक्स के सामने एक काले रंग की स्कूटी सवार दो लड़को ने फरियादी को रोंकवाया। वे रूक ही मारपीट करने लगे, साथ ही दो मोबाइल फोन और 1050 रुपए नकदी पैसा लूट लिए। फरियादी की रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस ने अपराध क्रमांक 349/2021 धारा 392 का प्रकरण अज्ञात दो लड़को के विरूद्ध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की।

आसपास के लोगों से पुलिस ने जुटाई जानकारी
दिनदहाड़े घटित हुई वारदात के बाद थाना प्रभारी सिटी कोतवाली निरीक्षक आदित्य प्रताप सिंह परिहार द्वारा गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया। इसके बाद आसपास के लोगों से जानकारी जुटाई गई। वहीं फरियादी द्वारा बताये गये हुलिया के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू की। तभी मुखबिर से सूचना मिली कि दो संदिग्ध लड़के अस्पताल चौराहा के पास खड़े हुए हैं। आनन फानन में तत्काल पुलिस टीम ने दबिश देकर अस्पताल चौराहे के पास खड़े सरफराज शाह और ऋषभ मिश्रा को पुलिस ने गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू की। पहले तो आरोपी कुछ घंटों तक पुलिस को गोलमाल जबाव देते रहे। लेकिन जब पुलिस ने कड़ाई से पूछा तो आरोपी टूट गए। उन्होंने स्वीकार किया कि दोनों नें साथ मिलकर उक्त घटना की है। साथ ही लूट के दोनों मोबाइल और नकदी बरामद कर ली गई।

स्कूटी की तलाशी में निकली धारदार फरसी
पुलिस ने घटना में प्रयुक्त स्कूटी क्रमांक MP17SB6973 बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। इसके बाद स्कूटी की तलाशी ली गयी जो डिक्की के अन्दर एक धारदार फरसी रखी मिली। जिसके बाद पुलिस ने मामले में धारा 25(1)(1A) आर्म्स एक्ट बढ़ाई। फिर थाना लाकर अन्य मामलों के बारे में पूछताछ शुरू की।

रिंगरोड के पास से ट्रैक्टर चोरी करना स्वीकारा
आरोपी सरफराज शाह ने पुलिस को बताया कि 7 मई को उसने रिंगरोड टोल प्लाजा के सामने से एक ट्रैक्टर चोरी करना बताया। उक्त के संबंध में सिटी कोतवाली पुलिस ने फरियादी सत्यम तिवारी पिता रामबिहारी (25) निवासी रिंगरोड टोल प्लाजा थाना सिटी कोतवाली के घर के सामने खड़ा नया पावरट्रक ट्रैक्टर चोरी कर ले जानें की घटना पर अपराध क्रमांक 324/2021 धारा 379 ता.हि. का प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया। इसके बाद आरोपी सरफराज शाह की निशादेही पर उक्त नया पावरट्रक ट्रैक्टर बरामद कर लिया गया है।

खबरें और भी हैं…



Source link