Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
इंदौर21 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भारत सीरम कंपनी के गोदाम की आग लगने के अगले दिन सुबह बीमा अस्पताल के वैक्सीन सेंटर में अचानक आघ लग गई। आग लगने से वहां रखी पीपीई किट, मास्क, फाइलें और कम्प्यूटर जल गया। फायर ब्रिगेड ने एक टैंक पानी डालकर आग बुझा ली।
फायर ब्रिगेड के अनुसार सोमवार सुबह 6.15 बजे सूचना मिली थी कि नंदा नगर स्थित बीमा अस्पताल के वैक्सीन वार्ड में आग लगी है। तत्काल टीम पहुंची और पौन घंटे मे आग बुझा ली। अस्पताल कर्मियों ने बताया कि सुबह सवा छह बजे गार्ड दिनेश ने देखा कि वैक्सीनेशन सेंटर से धुआं निकलता देख दमकल को जानकारी दी। वहां पास ही में कोविड के मरीज भी थे। आग की सूचना पर दूसरे लोग भी पहुंचे औऱ गार्ड्स ने आग बुझाना शुरू की। आग से पीपीई किट, दवाई, फर्नीचर, कम्प्यूटर, प्रिंटर, फाइलें और अन्य सामान जल गया। फिलहाल आग लगने का कारण पता नहीं चला है।