भोपाल में कर्फ्यू की हकीकत: करीब 8% लोगों ने नहीं माने कानून; बिना कारण करीब 18 हजार से ज्यादा बाहर भी निकले, मास्क नहीं पहनने के लिए कई बहाने बनाए

भोपाल में कर्फ्यू की हकीकत: करीब 8% लोगों ने नहीं माने कानून; बिना कारण करीब 18 हजार से ज्यादा बाहर भी निकले, मास्क नहीं पहनने के लिए कई बहाने बनाए


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • Bhopal Lockdown News; People Not Wearing Masks Spotted, Maintaining Social Distancing Driving Covid 19 Pandemic

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भोपाल26 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

भोपाल में चेकिंग के दौरान बहार निकालने के लिए लोगों ने कई तरह के बहाने बनाए।

  • इस साल 20 मार्च से अब तक करीब साढ़े 3 हजार से ज्यादा लोगों पर कार्यवाही भी की गई

भोपाल में लगातार कोरोना केस बढ़ने के बाद भी लोग कोरोना प्रोटोकाल का पालन करने में गंभीर नजर नहीं आ रहे हैं। यही कारण है कि करीब 60 दिन में ही पुलिस को 27 लाख की आवादी वाले शहर में 22 हजार से ज्यादा लोगों पर सख्ती करना पड़ा। आंकड़ों के अनुसार शहर में करीब 8% लोगों ने कानूनों का उल्लंघन किया। गलती करते मिलने पर पहले बहाने बनाए, तो कभी पुलिस से ही उलझ गए। प्रशासन ने 20 मार्च से अब तक शहर भर में करीब 18 हजार लोगों के मास्क नहीं पहनने पर चालान बनाए गए, जबकि बहसबाजी करने पर करीब 4 हजार पर 188 के तहत कार्यवाही तक करना पड़ी।

इसलिए कार्यवाही करनी पड़ी

पुलिस के अनुसार बेवजह आवाजाही करने वाले व मास्क नही लगाने वाले से पूछताछ कर बाहन निकलने का कारण पूछा गया। इस दौरान लोग सिर्फ बहाना बनाते नजर आए। कोई डॉक्टर का पुराना पर्चा दिखाते, तो कोई अस्पताल और वैक्सीन लगवाने का जाने का कहते। कई लोग तो मास्क नहीं पहनने के पीछे सांस ठीक से नहीं ले पाने का बहाना बनाते नजर आए। कुछ तो पुलिस से ही उलझ गए। ऐसा ही मामला पिछले दिनों भारत टाकीज तिराहे पर सामने आया था, जहां इसे नाकाम धार्मिक रूप दिए जाने की कोशिश की गई थी।

ड्रोन कैमरों से भी निगरानी

घनी आबादी वाले क्षेत्रों व संवेदनशील इलाकों में ड्रोन कैमरों से निगरानी की जा रही है। सीसीटीवी सर्विलांस से कोरोना कर्फ्यू पर नजर रखी जा रही है। पेट्रोलिंग पार्टी द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण के दौरान अलाउंसमेंट कर आमजन को लगातार समजाईश दी जा रही है कि अति आवश्यक कार्य से ही बाहर निकले एवं मास्क अनिवार्य रूप से लगाए व घर मे छोटे बच्चों का विशेष ध्यान रखें व उन्हें बाहर बिल्कुल न निकलने दें।

इतने लोगों पर अब तक कार्यवाही

दिनांक 20 मार्च से आज तक पुलिस ने करीब 3355 लोगों के विरुद्ध 188 ipc के तहत अपराध पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही की है। इसके साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क नही पहनने वाले करीब 18 हजार से ज्यादा लोगों के विरुद्ध पुलिस द्वारा चालानी कार्यवाही की गई है। उक्त कार्यवाही लगातार जारी है।

इन इलाकों में पुलिस को ज्यादा सख्ती करना पड़ रही

भोपाल के कुछ इलाकों में पुलिस को सख्ती ज्यादा करना पड़ रही है, हालांकि इन इलाकों में प्रकरण दर्ज करने की दर काफी कम है। इसमें काजी कैंप, बैरसिया रोड, सिंधी कॉलोनी, छोला मंदिर रोड, करोंद और टीलाजमालपुरा इलाके हैं।

खबरें और भी हैं…



Source link