- Hindi News
- Local
- Mp
- Gaumutra Pine Se Corona Nahi Hota: Bhopal BJP MP Sadhvi Pragya Singh Thakur Claims
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
भोपाल5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भोपाल सासंद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने संत नगर में 25 ऑक्सीजन कंस्ट्रकटर डोनेट करने के दौरान गौ-मूत्र को लेकर यह बात कही।
- विशेषज्ञ बोले- सीधे नहीं ले सकते, उसे प्रोसिस करना जरूरी
- सांसद ने एक करोड़ पौधे लगाने का संकल्प भी लिया
भोपाल से भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर का दावा है कि गौ-मूत्र पीने से कोरोना का संक्रमण नहीं होता है। वे खुद प्रतिदिन गौ-मूत्र का अर्क लेती हैं। इसी कारण अब तक इस संक्रमण से बची रहीं और आगे भी उन्हें इसी का उपयोग करने से कोरोना का संक्रमण नहीं होगा। यह बात प्रज्ञा ने रविवार को भोपाल के संत नगर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कही।
उन्होंने एक करोड़ पौधे लगाने का संकल्प भी लिया है। हालांकि उनके इस तरह गौ-मूत्र का बखान करने को लेकर लोगों ने उन पर निशाना भी साधा है। इधर इस संबंध में विशेषज्ञों का कहना है कि गौ-मूत्र पीने के कई फायदे हैं, लेकिन इसे सीधे नहीं पिया जा सकता है। इसे प्रॉसेस करना होता है। दैनिक भास्कर इस तरह के किसी दावे का पुष्टि नहीं करता है।
उन्होंने कहा…देशी गाय के गौ-मूत्र अर्क अगर हम लेते हैं, तो हमारे फेंफड़ों का संक्रमण खत्म होता है। मैं बहुत तकलीफ में हूं, लेकिन प्रतिदिन गौ-मूत्र अर्क लेती हूं। और इसलिए अभी मुझे कोरोना के लिए कोई औषिधी नहीं लेनी पड़ रही हूं। न ही कोरोना ग्रस्त हूं और न ही ईश्वर करेगा। क्योंकि मैं उस औषधि का उपयोग कर रही हूं। और हां मैं प्रार्थना करके लेती हूं। आप हमारे अमृत का स्वरूप हैं। हम ग्रहण कर रहे हैं। मेरे जीवन की रक्षा करें। मेरा जीवन राष्ट्र के लिए है। गाय का गौ-मूत्र जीवन दायिनी होता है।
विशेषज्ञ का कहना
गौ संवर्धन बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष और जिला संवर्धन समिति के उपाध्यक्ष प्रमोद नेमा ने बताया की गौ-मूत्र का उपयोग औषधी के रूप में उपयोग किया जाता है। यह कई बीमारियों को दूर करने में उपयोगी है, लेकिन मुख्य रूप से पेट के रोगों के लिए यह लाभदायक होता है। गौ-मूत्र को लेकर किसी तरह का दावा नहीं किया जा सकता है कि यह विशेष तौर पर कोरोना को रोकने में कारगर है। यह कैंसर जैसी बीमारी को ठीक कर देता है, लेकिन यह शुरुआती कुछ चरण में ही कारगर होता है।
इसे लेने का तरीका
सिर्फ देशी गाय का ही गौ-मूत्र उपयोगी होता है। इसमें भी जंगल में चरने वाली गाय का मूत्र ही औषधी स्वरूप होता है। मूत्र को साफ कपड़े से 16 बार छानना होता है। मैं खुद एक चम्मच मूत्र खाली पेट पानी के साथ सुबह-सुबह लेता हूं। यह एसिड की तरह काम करता है। इससे पेट पूरी तरह साफ हो जाता है। पेट से ही सभी तरह की बीमारियां होती हैं। इस कारण यह फायदेमंद होता है।
एक करोड़ पौधों को लगाने के साथ उन्हें बड़ा भी करूंगी
मैं संकल्प लेती हूं कि भोपाल में एक करोड़ पौधे लगाऊंगी। पौधों को लगाने के बाद छोड़ दिया जाता है, इस कारण वे पेड़ नहीं बन पाते हैं लेकिन मैं ऐसा नहीं होने दूंगी। पौधों को पानी देने के लिए मैं भोपाल को एक पानी का टैंकर भी दूंगी।