Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
हरदाकुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक
हरदा। गोदाम में रखी पुरानी कटि्टयों से गेहूं निकालकर नई में भरने का वायरल फोटो।
- अधिकारी की माैजूदगी में हुई पार्टी का वायरल वीडियाे एसडीएम की जांच में निकला सही
सुल्तानपुर के वेयर हाउस में बीती रात वेयर हाउस प्रबंधन की मौजूदगी में दारू व मुर्गे की पार्टी हुई। इस बीच रहस्यमय ढंग से दाे ट्रक अनाज गायब हाे गया। इस पार्टी में संभाग स्तर के एक अधिकारी भी मौजूद थे। उनकी मौजूदगी में ही पिछले साल खरीदकर जमा किए गए गेहूं की पुरानी कट्टियों की सिलाई खाेलकर दूसरी बाेरियाें में भरने और कुछ बोरियों से गेहूं की मात्रा कम कर नई बोरी बनाने वायरल वीडियो भाेपाल सीएस तक पहुंचा। इसके बाद कलेक्टर काे जांच के निर्देश दिए। 5 अधिकारियों की टीम रविवार काे सुल्तानपुर पहुंची, जहां जांच में रात में हुई पार्टी की बात सही पाए जाने पर दाे गाेदाम सील कर दिए। गाेदाम में रखे स्टाॅक व परिवहन का भाैतिक सत्यापन किया जाएगा। इसके बाद आगे कार्रवाई की जाएगी।
विश्वस्त सूत्राें की मानें ताे सुल्तानपुर के वेयर हाउस के गाेदाम नंबर 1, 8 और 25 में बीते साल हुई खरीदी का गेहूं व चना रखा है। यहां से 2, 3 अप्रैल काे करीब 575 कट्टी गेहूं व 375 कट्टी चना किसी समिति काे गाेदाम से बाहर अनाज निकाले बिना ही कागजी पर बेचने व जमा करने का घपला हुआ है। इसके बाद 15 मई काे गाेदाम नंबर 7, 20 और 24 से इसी साल हुई गेहूं खरीदी का करीब दाे ट्रक गेहूं किसी समिति काे ऊपरी ताैर पर कागजाें में बेचकर उसे ही जमा कर दिया गया। किसी ने इसकी शिकायत भाेपाल तक की। कलेक्टर संजय गुप्ता ने रविवार सुबह माैके पर जांच के लिए टीम भेजी।
यह भी है चर्चा
पूर्व में भाेपाल से किसी अन्य व्यक्ति की इस वेयर हाउस में प्रबंधक के रूप में पाेस्टिंग की गई है। लेकिन अभी तक उन्हें चार्ज नहीं दिया। बार-बार मांगने पर दूसरे अधिकारी ने नाॅलेज नहीं हाेने का हवाला देकर अभी काम समझने व खरीदी खत्म हाेने के बाद प्रभार देने का कहते हुए टालते रहे। इसी बीच 30 मार्च काे रीजनल मैनेजर से यहां की देखरेख के लिए अन्य व्यक्ति ने माैखिक आदेश करा लिए। जिससे किसी भी प्रकार की गड़बड़ी हाेने पर दोषारोपण उस व्यक्ति पर आए, जाे रिकॉर्ड में पदस्थ है। इस संबंध में रीजनल मैनेजर संताेष साेलंकी से 98268-81571 पर संपर्क किया लेकिन उन्होंने काॅल रिसीव नहीं किया।
पंचनामा बनाने की कार्रवाई भी संदेह में
सूत्राें की मानें ताे 2 व 3 अप्रैल काे पुराने स्टाक के गेहूं-चना काे समिति काे बेचने के बाद आई कमी पर लीपापोती करने के लिए रीजनल मैनेजर काे बुलाया। जिनकी मौजूदगी में 1, 8, 25 नंबर गाेदाम का निरीक्षण कराकर पंचनामा बनाया। 15 मई काे दाे ट्रक गेहूं की गड़बड़ी के बाद दाेबारा रीजनल मैनेजर काे बुलाकर केवल उन्हीं गोदामों का निरीक्षण कराया गया, जिनमें अनाज की गड़बड़ी हुई।
कर्मचारी के वेयर हाउस में बने रूम में अधिकारी की मौजूदगी में हुई थी पार्टी
4 अप्रैल और 15 मई की शाम काे भी वेयर हाउस के एक कर्मचारी के रूम में पार्टी हुई थी। इसमें संभाग स्तर के अधिकारी भी शामिल हुए। पार्टी के फाेटाे व वीडियो किसी ने रात काे भाेपाल मुख्य सचिव काे भेज दिए। इसके बाद वहां से कलेक्टर काे जांच के लिए कहा। जिस पर टीम भेजी गई। प्राथमिक रूप से अधिकारियों ने दारु व खाने पीने की पार्टी करने की बात सही पाई। दाे ट्रक गेहूं कहां से कैसे और किसकी ड्यूटी के दाैरान चाेरी या गायब हुआ इसकी जांच के लिए भाेपाल से टीम के आएगी। इसके बाद ही गड़बड़ी का खुलासा हाेगा।
मामला संदिग्ध, गाेदाम सील किए हैं
शनिवार रात काे वेयर हाउस प्रबंधक एनपी कीर वहां रुके थे। वहां शराब व खाने पीने की पार्टी हुई। इस दाैरान दाे ट्रक गेहूं चाेरी हुआ या बेच दिया इस आशय की शिकायत व वीडियो भाेपाल वरिष्ठ अधिकारियों तक पहंुचा। कलेक्टर के निर्देश पर गठित टीम ने शनिवार रात व रविवार काे निरीक्षण किया। शराब व पार्टी की बात सही पाई गई। किस गाेदाम से कितना गेहूं किस तरह बेचा या चाेरी हुआ है इसकी जांच स्टाॅक रजिस्टर परिवहन व भाैतिक सत्यापन के बाद हाेगी। मामला संदिग्ध है, इसलिए गाेदाम सील किए हैं।
-जेपी सैयाम,एडीएम,हरदा