Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
छतरपुर4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
वारदातस्थल पर जांच करती पुलिस।
- थाना प्रकाश बम्हौरी के बदौरा कला की वारदात
यूपी बार्डर से सटे थाना प्रकाश बम्हौरी के ग्राम बदौरा कला में भद्रकाली मंदिर के पास 3 अज्ञात बदमाशों ने बाइक सवार दंपती पर हमला कर जमकर मारपीट की। विरोध करने पर बदमाशों ने महिला की धारदार हथियारों से हत्या कर दी। पुलिस ने 3 अज्ञात बदमाशों के खिलाफ हत्या और लूट का प्रकरण दर्ज किया है। घटनाक्रम की सूचना पर छतरपुर डीआईजी विवेक राज सिंह बदौरा कला पहुंचे और वारदात की जानकारी ली।
सूचना के अनुसार जुझारनगर थाना के ग्राम ज्योराहा निवासी नरेंद्र श्रीवास यूपी के महोबा जिले के बसेहरी गांव अपने साढ़ू भाई के यहां पत्नी मनीता श्रीवास और करीब 10 महीने के बच्चे को बाइक पर बैठा कर जा रहा था। रात करीब सवा 9 बजे बदौरा कला के पास पहुंचे। जैसे ही वह भद्रकाली मंदिर के पास पहुंचे, तभी पहले से घात लगाए बैठे 3 अज्ञात बदमाशों ने उन्हें रोक लिया। बाइक सवार नरेंद्र व उसकी पत्नी कुछ समझ पाते, इससे पहले ही बदमाशों ने नरेंद्र को पकड़ लिया और बोले, जो कुछ लिए हो निकाल दो।
नरेंद्र ने बैग उन्हें थमा दिया। इसी दौरान बदमाशों ने उसकी डंडों से मारपीट शुरू कर दी। पति को पिटता देख पत्नी मनीता ने बदमाशों का विरोध किया। इस पर वह भड़क गए और धारदार हथियार से हमला कर दिया। बदमाशों ने महिला के गले में कई वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बदमाश नरेंद्र के बैग में रखे 20 हजार रुपए लेकर भाग गए।
वारदात की जानकारी लगते ही प्रकाश बम्हौरी थाना प्रभारी छत्रपाल सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। घायल नरेंद्र और उसके 10 माह के बेटे को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लवकुशनगर भेजा। जहां नरेंद्र का इलाज करने के बाद छुट्टी दे दी गई। वहीं पुलिस ने मृतिका मनीता के शव का पीएम कराया और परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने 3 अज्ञात आरोपियों पर मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
मां के शव से लिपट कर रोता रहा मासूम बेटा
घटना की खबर लगते ही बड़ी संख्या में बदौरा कला के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। नरेंद्र बेहोश पड़ा था। वहीं मृत अवस्था में नरेंद्र की पत्नी पड़ी हुई थी। मृतक मां के सीने से उसका 10 माह का बेटा लिपटा हुआ रो रहा था। यह दृश्य देख मौके पर मौजूद हर व्यक्ति की आंखों में आंसू छलक आए। पुलिस के पहुंचने के बाद बच्चे को मां से अलग किया गया।
प्रकाश बम्हौरी थाना प्रभारी छत्रपाल सिंह ने बताया कि लूट के उद्देश्य से महिला की हत्या की गई है। 3 आरोपियों पर लूट और हत्या की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।