Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
पंधाना/बोरगांव बुजुर्ग5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
- रुस्तमपुर टोल टैक्स के पास रविवार दोपहर पांच बदमाशों ने की वारदात
इंदौर-इच्छापुर हाईवे पर रुस्तमपुर टोल टैक्स के पास रविवार दोपहर एक्टिवा सवार बदमाश ने क्रूजर वाहन के सामने एक्टिवा अड़ाकर वाहन मालिक व ड्राइवर से 28 हजार रुपए लूट लिए। घटना रविवार दोपहर करीब 12 बजे की है। फरियादी शाकिर पिता अजमेर मेवाती निवासी इंदिरा नगर अजंता, औरंगाबाद महाराष्ट्र ने बताया मैं ड्राइवर शाकिर पिता चांद खान के साथ वाहन क्रमांक एमएच 14ईवी 1153 से पंधाना व आसपास के गांवों से सफेद पत्थर खरीदी करने आए थे।
औरंगाबाद जाते समय रुस्तमपुर टोल के पास एक बदमाश ने एक्टिव अड़ाकर हमारे वाहन को रोक दिया। तभी चार-पांच बदमाश आ गए और मारपीट कर हमारे पास रखे 28 हजार रुपए छीनकर भाग गए। पंधाना थाना प्रभारी राधेश्याम मालवीय, बोरगांव पुलिस चौकी प्रभारी जगदीश सिद्या व पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पांच अज्ञात आरोपियों के खिलाफ के केस दर्ज किया।