Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
बैतूल2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
अवैध रुपए वसूलने वाले दोनों आरोपी।
कोरोना महामारी में तरह-तरह से कालाबाजारी व अवैध वसूली हो रही है। रेमडेसिविर इंजेक्शन, सीटी स्कैन, दवाओं की कालाबाजारी के बाद अब वैक्सीनेशन की स्लॉट बुकिंग की अवैध वसूली का नया मामला सामने आया है। वैक्सीनेशन की स्लॉट बुकिंग के नाम पर 800-800 रुपए वसूूल रहे थे। इन दोनों युवकों ने बकायदा व्हाट्सएप ग्रुप भी बनाया। जिसमें 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लोगों को जोड़कर उन्हें वैक्सीनेशन की स्लॉट बुकिंग का विज्ञापन करने लगे। स्लॉट बुकिंग करने वाले दोनों आरोपी दिनेश पिता प्रभुराम कलमे(29) निवासी ग्राम खपरिया बैतूल व नरेंद्र यादव पिता गुरुदयाल यादव (21) निवासी ग्राम निवासी चिचोली को सोमवार को बैतूल पुलिस के हत्थे चढ़ गए। उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 188, आपदा प्रबंधन अधिनियम, ऐपिडेमिक एक्ट, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की धाराओं के तहत केस दर्ज किया।
14 दिन के लिए होम आइसोलेशन में रखा:संक्रमित युवक घूमने चला गया परासिया, लौटने पर केस दर्ज
जिले में 18 से 44 वर्ष की आयु वर्ग के लोगों को कोरोना संक्रमण से बचने के लिए वैक्सीन लगाई जा रही है। जिसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन व स्लॉट बुकिंग करना पड़ रहा। साइट खुलते ही स्लॉट बुक हो जा रहे। ऐसे में कई लोग स्लॉट बुकिंग के लिए परेशान हो रहे। इस मौके का फायदा उठाने दोनों आरोपियों ने “वैक्सीन स्लॉट एविलेबल” नाम का व्हाट्सएप ग्रुप बनाया। ग्रुप में 800रुपए प्रति स्लॉट का विज्ञापन भी शेयर किया। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. अरविंद भट्ट ने इसकी शिकायत थाना गंज बैतूल में की। पुलिस ने जांच कर दोनों युवक दिनेश कलमे और नरेंद्र यादव को बैतूल से पकड़ पूछताछ की। दोनों युवकों ने ग्रुप बनाकर 800 रुपए प्रति वैक्सीन का स्लॉट बुक करने की बात स्वीकारी।
वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन व स्लॉट बुकिंग है नि:शुल्क
एसडीओपी नितेश पटेल ने बताया रुपए लेकर वैक्सीनेशन की स्लॉट बुकिंग के नाम करने वाले दोनों युवक गांव के है। जो बैतूल में रह रहे थे। उन्हें गिरफ्तार किया है। स्लॉट की बुकिंग व रजिस्ट्रेशन पूरी तरह नि:शुल्क है। अगर कोई अवैध वसूली व दवा, इंजेक्शन की कालाबाजारी करते मिलता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।