हरदा जिले में दोस्तों ने युवक की पीट-पीटकर की हत्या: थप्पड़ मारने से नाराज था मुख्य आरोपी, मछली पकड़ने के बहाने घर से बाहर बुलाया, 12 घंटे में तीनों आरोपी गिरफ्तार

हरदा जिले में दोस्तों ने युवक की पीट-पीटकर की हत्या: थप्पड़ मारने से नाराज था मुख्य आरोपी, मछली पकड़ने के बहाने घर से बाहर बुलाया, 12 घंटे में तीनों आरोपी गिरफ्तार


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Hoshangabad
  • Harda
  • The Main Accused Was Angry With The Slapping, Called Out Of The House On The Pretext Of Fishing, All The Three Accused Arrested In 12 Hours

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

हरदा2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

प्रतीकात्मक फोटो।

मप्र के हरदा जिले के आलमपुर गांव में रविवार-सोमवार की दरमियानी रात हुए अंधे कत्ल के मामले का पुलिस ने 12 घंटे में खुलासा किया। 21 वर्षीय युवक ब्रजेश पिता कैलाश कुमरे की हत्या उसके दोस्त सतीश नागले व दो अन्य दोस्तों ने मिलकर थप्पड़ मारने की नाराजगी से की थी। आरोपियों ने मृतक ब्रजेश को देर रात मछली पकड़ने चलने के बहाने घर से बुलाकर उस डंडे से सिर पर हमला कर दिया। युवक को तब तक बेहरमी से पीटते रहे। जब तक वह मर न गया। हत्या के बाद उसे वहीं छोड़कर चले गए। पुलिस ने तीनों आरोपियों को सोमवार शाम को गिरफ्तार कर लिया है।

यह है पूरा मामला

मृतक ब्रजेश पिता कैलाश कुमरे आलमपुर का निवासी है। माता-पिता ईंट के भट्‌टे पर काम करते है। सोमवार सुबह करीब 6 बजे ब्रजेश की लाश घर के पीछे पकड़ी मिली। मृतक के सिर बुरी तरह से चोटिल व कुचला हुआ था। हत्या के खबर से गांव में सनसनी फैल। सूचना पर रहटगांव थाने के थाना प्रभारी मनोज उइके स्टाफ के साथ ग्राम आलमपुर पहुंचे। शरीर पर चोट के निशान होने से पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया। अंधे कत्ल के मामले में पुलिस ने जांच शुरू की। एफएसएल टीम ने भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाएं। गांव में पूछताछ में ग्रामीणों ने रविवार रात को ब्रजेश और सतीश के बीच झगड़ा होने की बात कहीं। पूछताछ में सतीश ने पहले अनजान बने रहने का नाटक किया। सख्ती करने पर उसने अपने दोस्त प्रवीण और पवन के साथ मिलकर ब्रजेश की हत्या करना स्वीकारा। थाना प्रभारी मनोज उइके ने बताया तीनों को शाम को गिरफ्तार किया। मंगलवार को कोर्ट पेश करेंगे।

आलमपुर में युवक की हत्या के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थप्पड़ मारने की बात नाराज आरोपियों ने अपने दोस्त की डंडे से पीट-पीटकर हत्या की। मामले में पूछताछ जारी है। -मनीष अग्रवाल, एसपी हरदा।

खबरें और भी हैं…



Source link