14 दिन के लिए होम आइसोलेशन में रखा: संक्रमित युवक घूमने चला गया परासिया, लौटने पर केस दर्ज

14 दिन के लिए होम आइसोलेशन में रखा: संक्रमित युवक घूमने चला गया परासिया, लौटने पर केस दर्ज


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

बैतूल7 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

संक्रमित मरीज को घूमने पर डांटते तहसीलदार।

बैतूल। जिले में कोरोना संक्रमण फैलने से हालत बेकार हो रहे। संक्रमित मरीजों को अस्पताल, कोविड सेंटर या होम आइसोलेशन में रखा जा रहा। बावजूद ग्राम भौंरा में एक कोरोना पॉजीटिव युवक होम आइसोलेशन में रहने के बजाय छिंदवाड़ा जिले के परासिया घूमने गया और अगले दिन वापस अपने घर गया। संक्रमित मरीज की जानकारी मिलने पर सोमवार दोपहर शाहपुर तहसीलदार वैद्यनाथ वासनिक अपने स्टाफ के साथ भौंरा गांव पहुंचे और उक्त युवक व उसके परिजन को घर से बाहर बुलाकर जमकर फटकार लगाई। युवक सोनू पिता गुरुप्रसाद यादव निवासी भौंरा के खिलाफ आईपीसी की धारा 188 के तहत केस दर्ज किया गया।

तहसीलदार वासनिक ने बताया युवक सोनू यादव की 10 मई को कोरोना संक्रमण की रिपोर्ट पॉजीटिव आई। कोई लक्षण न होने से उसे 14 दिन के लिए होम आइसोलेशन में रखा गया। युवक होम आइसोलेशन में रहने के बजाय 16 मई को अपने रिश्तेदार के घर परासिया गया और 17 मई को वापस आया। युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।

खबरें और भी हैं…



Source link