नई दिल्ली: इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन (Palestine) के बीच इस वक्त जंग जैसे हालात बने हुए है. इन दोनों देशों के समर्थन में सोशल मीडिया पर लोग अलग-अलग गुट में बंटे हुए हैं. कई क्रिकेट खिलाड़ी भी इन दोनों देशों पर अपनी-अपनी राय दे रहे हैं. इसी बीच इस जंग से एक दिल दहलाने वाला वीडियो सामने आया है.
वायरल हो रहा लड़की का वीडियो
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन (Palestine) की लड़ाई के बीच एक छोटी बच्ची का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में ये बच्ची इजरायल द्वारा किए जा रहे लगातार हमलों से परेशान होकर जोर-जोर से रो रही है. इस वीडियो में ये लड़की कह रही है कि मैं इससे परेशान हूं, मुझे नहीं पता है कि मुझे क्या करना चाहिए, मैं कुछ नहीं कर सकती. आप ये देख रहे हो (मलबे की ओर इशारा करते हुए ), आप मुझसे यहां क्या करने की उम्मीद करते हैं ? इसे कैसे ठीक करूं. मैं सिर्फ 10 साल की हूं. मैं इससे और ज्यादा नहीं जूझ सकती.
Heartbreaking what is going on! #PrayForPalestine https://t.co/tnsdQTZIZM
— Sam Billings (@sambillings) May 15, 2021
बिलिंग्स हुए इमोशनल
इस वीडियो को देखकर इंग्लैंड के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सैम बिलिंग्स (Sam Billings) काफी इमोशनल हो गए हैं. बिलिंग्स ने ट्वीटर पर इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘जो कुछ भी हो रहा है उसे देखकर दिल टूट गया है.’ इसी के साथ बिलिंग्स ने #PrayForPalestine भी अपनी पोस्ट में लिखा है.
क्या है पूरा विवाद?
बता दें कि इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन (Palestine) के बीच इस वक्त जंग जैसे हालात बने हुए है. यहूदियों और फिलिस्तीनियों के बीच धर्म को लेकर महायुद्ध छिड़ा हुआ है. यह मामला तब और ज्यादा गंभीर हो गया जब हमास ने इजरायल के कई शहरों पर एक साथ 1000 से भी ज्यादा रॉकेट दाग दिए. इजरायल के शहरों में इससे काफी तबाही भी हुई, लेकिन इजरायल ने ज्यादातर रॉकेट्स को हवा में ही नष्ट कर दिया था. इजरायल ने इस हमले में पलटवार किया और गाजा पट्टी में हवाई हमले कर दिए.