- Hindi News
- Local
- Mp
- Satna
- Prayagraj Was Sitting On The Roof Of The Freight Train From Katni, When It Started Raining In Satna, Then Got Up For Landing, Then OHE Started Burning With Wire Current.
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
सतना2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इस तरह ओएचई वायर से झुलसा था विक्षिप्त युवक।
- शरीर से धुआं उठता रहा, फिर भी युवक झटका खाते हुए खुद उतरा मालगाड़ी से नीचे
कटनी रेलवे स्टेशन से मालगाड़ी की छत पर बैठकर प्रयागराज जा रहा विक्षिप्त युवक सतना रेलवे स्टेशन के यार्ड में ओएचई वायर के करंट से झुलस गया। हालांकि युवक के शरीर से धुआं उठता रहा। फिर भी वह हार नहीं और करंट का झटका खाते हुए खुद मालगाड़ी से नीचे उतरा।
इसके बाद वह रेलवे लाइन क्रॉस कर प्लेटफार्म की ओर पहुंचा तो आनन फानन में आरपीएफ ने एंबुलेंस मंगाकर अस्पताल में दाखिल कराया है। जिला अस्पताल के चिकित्सकों का कहना है कि युवक काफी झुलस गया है लेकिन खतरे से बाहर है। तीन चार दिन के इजाल के बाद वह उसी तरह रिकवर हो जाएगा।
ये है मामला
मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार की शाम करीब 4 बजे एक मालगाड़ी यार्ड लाइन पर आकर खड़ी हुई थी, तभी जोरदार धमाका हो गया। ऐसे में आवाज सुनकर आरपीएफ सहित जीआरपी का अमला मौके पर पहुंचा। देखा कि एक युवक ओएचई वायर के करंट लगने के बाद गस खाकर मालगाड़ी के उपर ही पड़ा है। जिसके शरीर से धुआं उठ रहा है। जो कुछ देर में फिर उठता है लेकिन दूसरी और तीसरी बार करंट लगते ही जलता रहता है। बुरी तरह जख्मी होने के बाद भी वह खुद उठता है। साथ ही जलते हुए वह अपने शरीर से कपड़े अलग करता है। फिर मालगाड़ी से बैलेंस बनाकर उतरा है। जिसे फौरन एंबुलेंस के जिला अस्पताल ले जाया गया।
युवक ने बताया अपना नाम बल्ला
प्राथमिक उपचार के बाद पूछताछ की गई तो युवक ने अपना नाम बल्ला उर्फ बुद्धा (30) निवासी केमरी तरहार जिला प्रयागराज बताया। कहा कि वह बड़े स्टेशन से मालगाड़ी के डिब्बे में चढ़ गया। जैसे ही गाड़ी सतना स्टेशन पहुंची तो वह खड़े होकर उतरने लगा। तभी ओएचई वायर के करंट लगने के कारण नीचे गिर गया। घटना में युवक के कपड़े जल गए। वहीं शरीर का काफी हिस्सा भी जल गया। हालांकि चिकित्सकों ने गंभीर चोंट नहीं कही है।
बारिश न होती तो न उतरा नीचे
दरअसल विक्षिप्त युवक सफर ही कर रहा था कि सतना स्टेशन के यार्ड में मालगाड़ी आकर खड़ी हो गई। उसी दौरान तेज हवाओं के साथ बारिश होने लगी। जल्दबाजी के चक्कर में युवक रेलवे लाइन के ऊपर लगी ओएचई वायर के करंट की चपेट में आ गया। करेंट लगते ही युवक बुरी तरह से झुलस गया और माल गाड़ी की छत पर ही गिर गया, युवक ने जो कपड़े पहने थे, वह जलकर खाक हो गए।
जलता हुआ उतरा मालगाड़ी से नीचे
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि युवक के जिस्म से धुआं उठता रहा। फिर भी वह हार नहीं माना और जिस्म से आग बुछाते हुए 25 हजार वोल्ट का झटका खाने के बाद भी करंट से लड़ता रहा। यहां हैरत करने वाली बात यह है कि युवक खुद मालगाड़ी से नीचे उतारा और पटरी पारकर प्लेटफॉर्म में पहुचा। जहां पर पहले से मौजूद जीआरपी की मदद से उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।