किल कोरोना अभियान: तबीयत खराब होने पर स्वास्थ्य केंद्र जाकर जांच कराएं, ताकि परिवार सुरक्षित हो जाए : राजपूत

किल कोरोना अभियान: तबीयत खराब होने पर स्वास्थ्य केंद्र जाकर जांच कराएं, ताकि परिवार सुरक्षित हो जाए : राजपूत


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Sagar
  • If The Health Worsens, Go To The Health Center To Have An Investigation, So That The Family Becomes Safe: Rajput

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

सागर4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

सागर। राजस्व एवं परिवहन मंत्री ने गांवों में लोगों को संबोधित किया।

  • किल कोरोना अभियान के तहत राजस्व एवं परिवहन मंत्री ने किया क्षेत्र का दौरा

राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने सोमवार को किल कोरोना अभियान के तहत क्षेत्र का दौरा किया। राजपूत ने आह्वान करते हुए कहा कि कोरोना को हराना है तो अपने स्वास्थ्य की जांच जरूर कराना है। थोड़ी भी तबीयत खराब होने पर स्वास्थ्य केंद्र जाकर अपनी जांच कराएं।

जिससे आप भी सुरक्षित रहें और आपका परिवार भी सुरक्षित हो जाए। जांच को छुपाना नहीं है अगर जांच छिपाओगे तो दवाई नहीं हो पाएगी। इसलिए निसंकोच जांच कराएं। सभी केंद्रों पर दवाइयां निशुल्क दी जा रही हैं। इसका लाभ उठाएं। राजपूत ग्रामीणों से संवाद करते हुए कहा कि सभी लोग वैक्सीन जरूर लगवाएं।

वैक्सीन ही सुरक्षा का एक ऐसा उपाय है जिससे कोरोना का संक्रमण का खतरा कम हो जाता है। किसी भी भ्रम में न आते हुए अपनी और अपने परिवार की रक्षा के लिए वैक्सीन लगवाएं। यह निशुल्क लगाई जा रही है। अपना नंबर आने पर वैक्सीन लगवा कर सुरक्षित रहें।

उन्होंने कहा कोरोना कर्फ्यू के चलते लोग घर से नहीं निकल पा रहे हैं जिसको देखते हुए सरकार द्वारा 5 महीने का निशुल्क राशन वितरण करवाया जा रहा है। कोरोना कर्फ्यू का पालन करें घर में सुरक्षित रहें। आपको राशन की कोई भी कमी नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने कहा स्वास्थ्य सेवाओं में कोई भी कमी नहीं आने दी जाएगी सभी सेंटरों पर भरपूर दवाइयां उपलब्ध हैं।

राहतगढ़ में कोविड सेंटर बनाया गया है, किसी की भी तबीयत थोड़ी बहुत खराब होने पर वहां जाकर अपना इलाज करा सकता है। इसके अलावा सभी ग्रामीण क्षेत्रों के लिए पर्याप्त दवाइयों की कर दी गई हैं अपना और अपने परिवार का इलाज करवाएं।

खबरें और भी हैं…



Source link