कोरोना काल के मददगार: फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने कोविड की दवा तो विंध्य व्यापारी महासंघ ने जरूरतमंदों को बांटा खाद्यान्न

कोरोना काल के मददगार: फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने कोविड की दवा तो विंध्य व्यापारी महासंघ ने जरूरतमंदों को बांटा खाद्यान्न


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Rewa
  • Pharmacists Association Distributed Kovid Medicine And Vindhya Traders Federation Distributed Food Grains To The Needy.

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

रीवा4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कोरोना संदिग्ध को मेडिकल किट देते फार्मासिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारी।

  • कोई संगठन गांव तो कोई शहर की गरीब बस्तियों में जाकर बांट रहे दाना पानी

कोरोना आपदा काल में लगे लॉकडाउन के कारण जहां आम जनता व गरीब वर्ग रोजी रोटी के लिए परेशाना है। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में इन दिनों कोरोना कहर बरपा रहा है। ऐसे में सामाजिक संगठन व व्यापारी वर्ग भी पीछे नहीं है। लोग अपने समर्थ के अनुसार मदद उपलब्ध करा रहे है। मंगलवार को कोविड से जूझ रहे लोगों के लिए MPPA रीवा के फार्मासिस्टों ने अनूठी पहल की शुरुआत की। वे ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचकर सबसे पहले स्क्रीनिंग की।

साथ ही जिनको कोविड के लक्षण दिखे उन्हे उपचार संबं​धी दवाईयां उपलब्ध कराई गई। बताया गया कि महाकौशल फार्मासिस्ट एसोसिएशन के तत्वावधान में सम्पूर्ण जिले में कोविड की निःशुल्क दवा वितरण कार्यक्रम की शुरुआत दो अलग छेत्रों से की गई। वहीं​ विंध्य व्यापारी महासंघ ने जरूरतमंदों को खाद्यान्न बांटकर हर मदद का आश्वासन दिया।

सिरमौर: 80 लोगों की गई स्क्रीनिंग
फार्मासिस्ट एसोसिएशन के सरंक्षक पुष्वेन्द्र शुक्ला के नेतृत्व में रेडक्रॉस सोसायटी के डॉ. केबी सिंह के सहयोग से सिरमौर नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 2 में 80 लोगों की स्क्रीनिंग की गई। जहां करीब 13 लोग सस्पेक्ट पाए गए। उन्हें निःशुल्क कोविड किट प्रदान की गई। साथ ही पंचायत के लगभग सभी लोगों को मास्क एवं सेनेटाइजर वितरित किया गया। वहीं दूसरी तरफ संगठन के अध्यक्ष पंकज त्रिपाठी ने डॉ. सचिन तिवारी, डॉ. वीके ओझा के सहयोग से लखौरी ग्राम में मास्क और सेनेटाइजर का वितरण किया। साथ ही 45 लोगों की स्क्रीनिंग की गई। यहां पर 5 संदिग्धों को निःशुल्क कोविड किट दी गई।

शहर में गरीबों को पहुंचाया गया राशन
शहर में कोई भूखा न रहे, मुहिम के तहत विंध्य व्यापारी महासंघ आपदा काल में गरीब व जरूरतमंद को राशन बांटने का कार्य कर रहा है। बताया गया कि पूर्व मंत्री व रीवा विधायक राजेन्द्र शुक्ल के आह्वान पर सोशल मीडिया के माध्यम से मदद पहुंचाई जाती है। मंगलवार को एसडीएम शैलेन्द्र सिंह व नायब तहसीलदार यतीश शुक्ला ने गल्ला मंडी केन्द्र व सोशल मीडिया के माध्यम से मदद मांगने वाले को राशन उपलब्ध करवाया। इस दौरान समाजसेवी चंदीराम केसवानी, नरेश काली, साधु राम माखीजा, पप्पू मंजानी, अमित ठारवानी, सुधांशु पाठक, संदीप गुप्ता, संजय चावला, राजेश वाधवानी आदि उप​स्थित रहे।

खबरें और भी हैं…



Source link