- Hindi News
- Local
- Mp
- Satna
- When 175 New Positive Cases Were Found In Rewa District, 297 People Reached Their Homes In A Healthy Manner
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
रीवा13 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
संजय गांधी अस्पताल में वैक्शीन लगवाता युवक।
- अब जिले में बचे सिर्फ 2140 एक्टिव केस, शहर में 51 तो ग्रामीण क्षेत्रों में मिले 124 संक्रमित मरीज
कोरोना आपदा का दंश झेल रहे रीवा जिले के लिए लगातार 11वें दिन राहत की खबर है। यहां मंगलवार को 175 नए पॉजिटिव केस मिले है। वहीं स्वस्थ्य होकर घर जानें वालो की संख्या 297 है। जारी आंकड़ों में शहर में 51 तो ग्रामीण क्षेत्रों में 124 संक्रमित मरीज नए आएं है। इस दौरान गोविंदगढ़ में 17, नईगढ़ी में 8, गंगेव में 10, रायपुर कर्चुलियान में 18, मउगंज में 17, हनुमना में 13, जवा में 9, त्योथर में 10, सिरमौर में सबसे अधिक 22 संक्रमित मिले है।
सीएमएचओ डॉ. एमएल गुप्ता ने बताया कि 175 पॉजिटिव केस मिलने से जहां स्वास्थ्य विभाग के लिए राहत की खबर है। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार बढ़ रहे केस किसी चुनौती से कम नहीं है। जारी कोरोना बुलेटिन में कुल एक्टिव केसों की संख्या 2140 है। जो महीनों की मेहनत के बाद कम हुई है। जबकि 297 नए मरीज स्वस्थ्य होकर अपने अपने घर पहुंचे हैं। अभी तक 15508 कुल पॉजिटिव केस आ चुके हैं। जहां स्वस्थ्य होकर घर जाने वालों की संख्या 13289 है। हालांकि सरकारी रिकार्डों में अभी तक महज 79 मौतें ही हुई हैं। वहीं मृत्यू के नए प्रकरण दो आएं है।
ब्लॉक मुख्यालयों में 12 केन्द्रों में लगेंगे 18+ वालों को टीके
कोरोना संक्रमण को रोकने के लिये टीकाकरण की गति को बढ़ाया जा रहा है। जिलेभर में 6 मई से 18 साल से 44 आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण शुरू किया गया था। अब तक केवल रीवा शहर में ही दो केन्द्रों में टीके लगाये जा रहे थे। जिले में 19 मई को विकासखण्ड मुख्यालयों तथा नगरीय निकायों में 12 टीकाकरण केन्द्रों में 18 से 44 साल वालों को टीके लगाये जायेंगे।
यहां बनाए गए केन्द्र
सीएमएचओ डॉ. एमएल गुप्ता ने बताया कि जिले में गंगेव, गोविंदगढ़, हनुमना, मऊगंज, रायपुर कर्चुलियान, नईगढ़ी, सिरमौर, सेमरिया, चाकघाट, जवा तथा गुढ़ में विकासखण्ड कार्यालय एवं नगर पंचायत कार्यालयों में टीकाकरण केन्द्र बनाया गया है। इन केन्द्रों में कोरोना वैक्सीन का टीका लगाने के लिये ऑनलाइन पंजीयन कराकर टीकाकरण केन्द्र तथा समय टीका लगवाने वाले को निर्धारित करना होगा। टीकाकरण केन्द्र में पंजीयन की सुविधा नहीं रहेगी। सभी 18 से 44 आयु वर्ग के व्यक्ति ऑनलाइन पंजीयन कराकर अपना टीकाकरण करा सकते हैं।
मई माह में आए केस
1 मई 346
2 मई 339
3 मई 330
4 मई 341
5 मई 301
6 मई 309
7 मई 313
8 मई 297
9 मई 263
10 मई 251
11 मई 249
12 मई 232
13 मई 226
14 मई 225
15 मई 189
16 मई 170
17 मई 168
18 मई 175
कुल केस 4724
(स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी कोरोना रिपोर्ट के आधार पर)