खेल जगत में कोरोना बना काल: वेदा के बाद क्रिकेटर प्रिया पूनिया की मां का भी कोरोना से निधन; मशहूर बैडमिंडन अंपायर वेमुरी सुधाकर भी नहीं रहे

खेल जगत में कोरोना बना काल: वेदा के बाद क्रिकेटर प्रिया पूनिया की मां का भी कोरोना से निधन; मशहूर बैडमिंडन अंपायर वेमुरी सुधाकर भी नहीं रहे


  • Hindi News
  • Sports
  • Cricketer Priya Punia’s Mother And Renowned Badminton Umpire And BWF Official Vemuri Sudhakar Passes Away Due To COVID 19

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

नई दिल्ली12 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

क्रिकेटर प्रिया पूनिय अपनी मां के साथ (बाएं)। पीवी सिंधू को टिप्स देते रेफरी सुधाकर (दाएं)।

महिला क्रिकेटर प्रिया पूनिया की मां का मगंलवार को कोरोना की वजह से निधन हो गया। इंडियन क्रिकेट फैन्स के लिए ये बड़ा झटका है, क्योंकि प्रिया को अगले महीने टेस्ट और वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड का दौरा करना है।

प्रिया से पहले महिला टीम की सीनियर मेंबर वेदा कृष्णमूर्ति ने भी कोरोना की वजह से अपनी मां और बहन को खो दिया था। वहीं, बैडमिंटन में भी भारत को झटका लगा। मशहूर अंपायर और BWF अधिकारी वेमुरी सुधाकर भी कोरोना की वजह से गुजर गए। पीवी सिंधु ने उन्हें श्रद्धांजलि भी दी है।

प्रिया ने सोशल मीडिया पर इमोशनल मैसेज लिखा
प्रिया ने सोशल मीडिया पर मां के निधन की जानकारी दी। उन्होंने लिखा- आज मुझे पता चला कि आप मुझे क्यों मजबूत होने के लिए कहती थीं मां। आपको पता था कि एक दिन मुझे आपको खोने के दर्द को सहने के लिए ताकत चाहिए होगा। मैं आपको बहुत मिस कर रही हूं मां। आप चाहे कितनी भी दूर चली जाओ, आप हमेशा मेरे पास रहोगी। मेरी गाइडिंग स्टार। मैं आपसे हमेशा प्यार करूंगी।

फैन्स से मास्क पहनने और सुरक्षित रहने की अपील
प्रिया ने लिखा – कुछ सच्चाई को स्वीकार करना काफी मुश्किल होता है। आपकी यादों को नहीं भुला सकूंगी। इसके साथ ही प्रिया ने लोगों से सुरक्षित रहने की भी अपील की। उन्होंने कहा कि आप सभी फैन्स से विनती है कि सावधानी बरतें और मास्क और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें। कोरोना वायरस बहुत ही खतरनाक है। सोशल डिस्टेंसिंग बनाएं और सुरक्षित रहें।

वेदा ने कोरोना की वजह से मां और बहन को खोया
इससे पहले महिला क्रिकेटर वेदा के परिवार पर कोरोना की दोहरी मार पड़ी है। उनकी 45 साल की बहन वत्सला का इसी महीने कोरोना से निधन हो गया। इससे दो हफ्ते पहले ही कोरोना की वजह से वेदा की मां चेलुवम्बा देवी का भी निधन हुआ था।

जून में भारतीय महिला टीम का इंग्लैंड दौरा
मां के निधन की जानकारी उन्होंने 24 अप्रैल को सोशल मीडिया के जरिए दी थी। वहीं वेदा को इंग्लैंड टूर के लिए टीम इंडिया में शामिल नहीं किया गया है। जबकि, प्रिया टीम में हैं। वुमन्स टीम 16 जून से 15 जुलाई तक इंग्लैंड में 1 टेस्ट, 3 वनडे और इतने ही टी-20 खेलेगी।

भारतीय बैडमिंटन को भी सुधाकर के जाने से झटका लगा
वहीं, भारतीय बैडमिंडन को अंपायर सुधाकर के निधन से झटका लगा है। सुधाकर 72 साल के थे और कोरोना से जूझ रहे थे। उनके परिवार में उनकी पत्नी और 2 बेटियां हैं। सुधाकर भारत के इकलौते ऐसे अधिकारी हैं, जिन्होंने लगातार 3 ओलिंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व किया है। पीवी सिंधु ने उन्हें श्रद्धांजलि भी दी।

सिंधु, ज्वाला और गोपीचंद ने श्रद्धांजलि दी
सिंधु ने लिखा- सुधाकर सर के बारे में सुनकर स्तब्ध हूं। भगवान उनके परिवार को इस मुश्किल समय में शक्ति प्रदान करे। सुधाकर को BWF में नियमों पर चर्चा के लिए हमेशा बुलाया जाता था। सिंधु के अलावा ज्वाला गुट्टा और पुलेला गोपिचंद ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी।

खबरें और भी हैं…





Source link