- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhopal
- After The Notice Of Ayushman Bharat Niramayam CEO, Surrender Of Hospital Management, Assured The Family To Return The Advance With The Treatment Of Ayushman Card, The Family Released The Video And Said Thank You To Jyotiraditya And Shivraj Singh
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
भोपाल2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
चिरयु अस्पताल प्रबंधन ने शोकॉज नोटिस जारी होने के 24 घंटे के अंदर लौटाए मरीज से जमा कराए एडवांस 2 लाख रुपए
राजधानी के चिरायु मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल ने 24 घंटे के अंदर आयुष्मान कार्ड होल्डर मरीज के परिजनों से एडवांस जमा कराए 2 लाख रुपए वापस लौटा दिए है। साथ ही मुख्यमंत्री कोविड उपचार योजना के तहत आयुष्मान कार्ड से इलाज करने का आश्वासन दिया है। इसकी जानकारी मंगलवार को मरीज के रिश्तेदार योगेंद्र रघुवंशी ने वीडियो जानकारी दी। साथ ही उन्होंने पूरे मामले में मदद के लिए राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी का धन्यवाद दिया।
योगेन्द्र ने सोमवार को वीडियो जारी कर चिरायु में आयुष्मान कार्ड से इलाज करने से मना करने की जानकारी दी थी। साथ ही दो लाख रुपए एडवांस कराए थे। योगेन्द्र ने आगे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से उसकी दादी का इलाज आयुष्मान कार्ड से कराने के लिए मदद मांगी थी। साथ ही कहा था कि अब उनके पास अस्पताल में जमा करने के लिए पैसा नहीं है। इस मामले पर राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने योगेंद्र से बात कर मदद का आश्वासन दिया था। साथ ही आयुष्मान भारत निरायम मध्य प्रदेश के सीईओ एस विश्वनाथन ने चिरायु अस्पताल को शोकॉज नोटिस जारी कर तीन दिन में जवाब देने को कहा था। जिसके 24 घंटे के अंदर ही चिरायु ने मरीज के परिजनों को एडंवास राशि लाैटा दी।
लगातार दूसरे दिन अस्पताल की शिकायत
आयुष्मान कार्ड से इलाज कराने से मना करने का चिरायु मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल का यह लगातार दूसरा मामले है। इसके एक दिन पहले रविवार को भी डीआईजी बंगला निवासी योगेश बलवानी ने अपनी मां का इलाज आयुष्मान कार्ड से करने से मना करने का वीडियो वायरल किया था। इस वीडियो में अस्पताल का मैनेजर गौरव बजाज योगेश से कहता है कि अस्पताल में कोविड मरीजों के इलाज के लिए आयुष्मान कार्ड स्वीकार नहीं किए जाएंगा। यह वीडियो शुक्रवार को बनाया गया था। जिसके एक दिन बाद शनिवार को योगेश की मां की मौत हो गई। इस मामले में भी भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया ने अस्पताल प्रबंधन को नोटिस जारी कर तीन दिन में जवाब मांगा है। हालांकि इस मामले के बाद अस्पताल के मालिक डॉ. अजय गोयनका ने अपना बयान जारी कर अस्पताल के मैनेजर गौरव बजाज को सामाजिक कार्यकर्ता बताते हुए वीडियो का खंडन किया था।