- Hindi News
- Local
- Mp
- Sagar
- MLA Jain Gave 2 Life Support Ambulances, Facility Will Be Available At Low Prices Across The District Including The City
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
सागर3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
विधायक शैलेंद्र जैन में बीएमसी के डीन को एंबुलेंस की चाबियां सौंपी।
सागर विधायक शैलेंद्र जैन ने विधायक निधि से 45 लाख रुपए की लागत से दो बेसिक लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस सागर की जनता को समर्पित की। उन्होंने बताया इस समय हम कोरोना महामारी से जूझ रहे हैं और अनेकों मरीजों को आपातकाल में एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल में शिफ्ट करना पड़ता है। इन विपरीत परिस्थितियों में प्राइवेट एंबुलेंस गरीब लोगों से मनमानी राशि वसूल करते हैं। इससे सागर विधानसभा एवं जिले के लोगों को उचित दर पर त्वरित एंबुलेंस सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। इन एंबुलेंस से मरीजों के परिवहन में सहायता होगी। इसके संचालन के लिए एक संचालन समिति का गठन कर रहे हैं।
यह संचालन समिति एंबुलेंस का संचालन करेगी और उसका मेंटेनेंस और अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित करेगी। उन्होंने बताया कि हम शीघ्र ही सागर में एक फुली ऑटोमेटिक कार्डियक एंबुलेंस ला रहे हैं जिसमें आधुनिक तकनीक से युक्त सभी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। वेंटिलेटर से लेकर सभी आधुनिक सुविधाएं उस में उपलब्ध होगी।
इसकी लागत लगभग 45 से 50 लाख है। बहुत जल्द हम इसे सागर की जनता के लिए समर्पित करेंगे। इस अवसर पर कोविड- 19 के जिला प्रभारी शैलेश केशरवानी, नगर मंडल अध्यक्ष विक्रम सोनी, सीएमएचओ डॉ. इंद्रराज सिंह ठाकुर, बीएमसी के अधिष्ठाता डॉ. आरएस वर्मा, मुकेश साहू आदि मौजूद थे।