‘ताउते’ का इफेक्ट: जैसलमेर से अहमदाबाद जा रही ट्रू-जेट की फ्लाइट खराब मौसम के कारण इंदौर डाइवर्ट, स्टार एयरवेज की किशनगढ़, बेलगाम फ्लाइट भी रही निरस्त

‘ताउते’ का इफेक्ट: जैसलमेर से अहमदाबाद जा रही ट्रू-जेट की फ्लाइट खराब मौसम के कारण इंदौर डाइवर्ट, स्टार एयरवेज की किशनगढ़, बेलगाम फ्लाइट भी रही निरस्त


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

इंदौर8 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

फ्लाइट दोपहर 2.09 बजे इंदौर एयरपोर्ट पर उतरी। इस प्लेन में 11 यात्री सवार थे।

जैसलमेर से अहमदाबाद जा रही ट्रू-जेट की फ्लाइट खराब मौसम के कारण इंदौर डाइवर्ट हुई। एयरपोर्ट डाइरेक्टर अर्यमा सान्याल के अनुसार फ्लाइट दोपहर 2.09 बजे इंदौर एयरपोर्ट पर उतरी। इस प्लेन में 11 यात्री सवार थे। शाम 4.39 बजे यह फ्लाइट रवाना हुई। बता दें कि इंदौर एयरपोर्ट को ताऊ ते तूफान के कारण हाई अलर्ट पर रखा गया है। चार दिन तक एयरपोर्ट 24 घंटे खुला रहेगा। एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) को भी पूरे समय अलर्ट पर रहने के लिए कहा गया है। किसी तरह की इमरजेंसी लैंडिंग होने के लिए भी तैयार रहने के लिए कहा गया है।

एयरपोर्ट डायरेक्टर अर्यमा सान्याल के अनुसार, कोरोना संक्रमण के कारण फ्लाइट कम होने से एयरपोर्ट रात 10 से सुबह 5 बजे तक बंद रहता था। हालांकि अब ताऊ ते तूफान को देखते हुए एयरपोर्ट 24 घंटे खुला रहेगा। तूफान के कारण जरूरत पड़ने पर विमानों की इंदौर एयरपोर्ट पर लैंडिंग कराई जा सकेगी। इसके अलावा एयरपोर्ट प्रबंधन ने फ्लाइंग क्लब के विमानों के उड़ान भरने पर भी रोक लगाई है। साथ ही कहा गया है कि वे अपने विमानों को हैंगर में रखें।

इंदौर-बेलगाम फ्लाइट 18 मई को निरस्त
एयर इंडिया की मुंबई से इंदौर आकर दिल्ली वाली फ्लाइट 18 से 29 मई तक निरस्त कर दी गई है। एयर लाइंस ने सप्ताह में तीन दिन (मंगलवार, गुरुवार, शनिवार) को चलने वाली यह फ्लाइट तकनीकी कारणों से निरस्त की है। एयरपोर्ट डायरेक्टर अर्यमा सान्याल के अनुसार, एयर लाइंस ने इसकी जानकारी दे दी है। यह फ्लाइट 29 तक निरस्त रहेगी। वहीं, इसके अलावा स्टार एयरवेज की इंदौर-किशनगढ़ और इंदौर-बेलगाम फ्लाइट 18 मई को निरस्त रही। एयर लाइंस प्रतिनिधियों के अनुसार ताऊ ते तूफान को देखते हुए एयरलाइंस ने यह फ्लाइट निरस्त की है।

खबरें और भी हैं…



Source link