- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Bhaskar Impact : Mithali, Harmanpreet Thank BCCI For Regular RT PCR Tests At Homeand Charter To Mumbai
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
नई दिल्ली24 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मिताली राज और उपकप्तान हरमनप्रीत ने बोर्ड को कोरोना जांच कराने के लिओ थैंक यू कहा है।
महिला क्रिकेटरों की कोरोना टेस्टिंग को लेकर बरती जा रही लापरवाही पर भास्कर की खबर का असर हुआ है। BCCI ने सभी महिला क्रिकेटर्स के घर पर RT-PCR टेस्ट की व्यवस्था कराई है। साथ ही मुंबई तक पहुंचने के लिए चार्टर्ड फ्लाइट की भी व्यवस्था की है। सभी महिला क्रिकेटर्स को 19 मई तक मुंबई में बायो-बबल में एंट्री करने कहा गया है।
सोमवार को भास्कर ने छापी थी रिपोर्ट
सोमवार को भास्कर ने ”BCCI का डबल स्टैंडर्ड:पुरुष खिलाड़ियों का पता पूछ कर कोरोना टेस्ट करा रहा बोर्ड, महिला खिलाड़ियों से कहा खुद लेकर आओ रिपोर्ट, दोनों टीमों को साथ जाना है इंग्लैंड” शिर्षक से खबर प्रकाशित किया था। नतीजा ये हुआ कि बोर्ड को आखिरकार अपने पुरुषवादी रवैये से पीछे हटना ही पड़ा।
पूरी खबर यहां पढ़ें – BCCI का डबल स्टैंडर्ड:पुरुष खिलाड़ियों का पता पूछ कर कोरोना टेस्ट करा रहा बोर्ड, महिला खिलाड़ियों से कहा खुद लेकर आओ रिपोर्ट, दोनों टीमों को साथ जाना है इंग्लैंड

मिताली और हरमनप्रीत ने BCCI को थैंक यू कहा
भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज और उपकप्तान हरमनप्रीत ने बोर्ड को थैंक यू कहा है। मंगलवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट में मिताली ने लिखा- कोरोना के समय में यात्रा करना बेहद मुश्किल है। पर BCCI हमारी सुरक्षा का ध्यान रख रहा है। मुंबई और UK तक के लिए चार्टर्ड फ्लाइट और घर पर रेगुलर RT-PCR टेस्ट की व्यवस्था की गई है।मिताली राज और उपकप्तान हरमनप्रीत ने बोर्ड को थैंक यू कहा है।मिताली राज और उपकप्तान हरमनप्रीत ने बोर्ड को थैंक यू कहा है।
हरमनप्रीत ने लिखा कि BCCI ने मेन्स और वुमन्स दोनों को लिए चार्टर्ड फ्लाइट की व्यवस्था की। दूरी और व्यक्तिगत सुविधा को देखते हुए खिलाड़ियों ने अपना-अपना माध्यम चुना है।
BCCI के पुरुषवादी रवैये को उजागर किया था
इससे पहले भास्कर ने सोमवार को अपने खबर में BCCI के पुरुषवादी रवैये को उजागर किया था। दरअसल भारत की पुरुष और महिला दोनों टीमों को इंग्लैंड दौरे पर जाना है। बोर्ड ने पुरुष खिलाड़ियों से पता पूछ-पूछ कर कोरोना टेस्ट कराया है। एक खिलाड़ी का तीन-तीन बार टेस्ट हो रहा है। वहीं, महिला खिलाड़ियों से कहा गया कि वे खुद टेस्ट कराएं और रिपोर्ट साथ लेकर आएं तभी उन्हें बायो बबल में एंट्री दी जाएगी।
वुमन्स टीम 16 जून से 15 जुलाई तक इंग्लैंड टूर पर
इंग्लैंड टूर पर वुमन्स टीम के साथ जा रहीं दो खिलाड़ियों ने भास्कर को बताया था कि बोर्ड से सूचना प्राप्त होने के तुरंत बाद उन्होंने जांच करवाई। क्रिकेटर ने कहा कि रिपोर्ट मिलने में भी वक्त लगता है, इसलिए जल्दी जांच करवाई। वुमन्स टीम 16 जून से 15 जुलाई तक इंग्लैंड में 1 टेस्ट, 3 वनडे और इतने ही टी-20 खेलेगी।

टेस्ट और वनडे टीमः मिताली राज (कप्तान), हरमनप्रीत कौर (उपकप्तान), स्मृति मंधाना, पूनम राउत, प्रिया पूनिया, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रॉड्रिग्ज, शेफाली वर्मा, स्नेह राणा, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), इंद्राणी रॉय (विकेटकीपर), झूलन गोस्वामी, शिखा पांडे, पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी, पूनम यादव, एकता बिष्ट और राधा यादव।
टी-20 टीमः हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंदाना (उपकप्तान), दीप्ति शर्मा, जेमिमा रॉड्रिग्ज, शेफाली वर्मा, रिचा घोष, हर्लीन देओल, स्नेह राणा, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), इंद्राणी रॉय (विकेटकीपर), शिखा पांडे, पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी, पूनम यादव, एकता बिष्ट, राधा यादव और सिमरन दिल बहादुर।