Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
भिंड2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मेहगांव थाने पर बदमाशों से बरामद कार।
जिले के मेहगांव थाना क्षेत्र पर नेशनल हाईवे पर देर रात पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ हो गई। ग्वालियर पुलिस ने दो बदमाशों को शॉर्ट एनकाउंटर करके दबोच लिया। दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है। यह बदमाश डबरा से एक ठेकेदार की XUV 500 कार लूट और फायरिंग करके भाग रहे थे।
सोमवार की देर रात ग्वालियर- इटावा हाईवे 719 पर वाहनों की आवाजाही बनी हुई थी। देर रात वाहन चालकों ने अचानक देखा कि पुलिस की कुछ गाड़ियां सड़क पर तेज रफ्तार से सायरन बाजाकर दौड़ रही है। आगे-आगे एक XUV 500 भी दौड़ रही है। मेहगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत बरहद गांव के नजदीक पुलिस और बदमाशों के बीच तबातोड़ फायरिंग शुरू हो जाती है। पुलिस को नजदीक आता देख बदमाश कट्टा और पिस्टल से फायरिंग करना शुरू कर देते है।
इसी समय पुलिस भी फायरिंग करना शुरू कर देती है। आरोपियों ने चारों ओर से घिरा देखा तो वे सड़क पर गाड़ी को छोड़कर भागना शुरू कर देते है। भागते समय आरोपी हवाई फायर करते है। ग्वालियर के महाराजपुरा सीएसपी व क्राइम ब्रांच पुलिस के जवान भी बदमाशों का पीछा करते और फायरिंग करते है। तभी दोनों आरोपियों के पैर में गोली लगती है। दोनों आरोपियों को ग्वालियर पुलिस दबोच लेती है। पकड़े गए बदमाश राकेश जखोदिया और प्रशांत जाट है। दोनों के घायल होने के बाद उन्हें जयारोग्य अस्पताल ग्वालियर में पुलिस ने उपचार के लिए भर्ती कराया।
पत्नी के साथ ठेकेदार ग्वालियर से वापस लौट रहा था अपने घर
सोमवार की रात करीब नौ बजे डबरा निवासी बृजेश तिवारी अपनी पत्नी के साथ ग्वालियर से डबरा आ रहे थे। यह शासकीय ठेकेदार है। बृजेश के साथ कार लूट की वारदात हुई उस समय उनकी पत्नी भी थी। कार लूट की वारदात को बदमाशों ने डबरा के नजदीक अंजाम दिया। जिसमें ठेकेदार पर फायर भी किया गया, जिससे वह घायल हुए है।

लूट का आरोपी
बदमाशों ने फिल्मी स्टाइल में कार लूट की वारदात को अंजाम दिया
इस पूरी घटना में बदमाशों ने फिल्मी स्टाइल में कार लूट की वारदात को ठेकेदार के साथ अंजाम दिया। बताया जाता है कि सोमवार की रात जब ठेकेदार तिवारी ग्वालियर से सपत्नी वापस अपने घर लौट रहे थे। तभी बीच सड़क पर बदमाशों ने ठेकेदार की गाड़ी के सामने अपनी गाड़ी लगाई। दोनों बदमाश फिल्मी स्टाइल से उतरते और एक बदमाश हवाई फायर करता है तो दूसरा ठेकेदार पर पिस्टल तान देता है। तभी दोनों बदमाश ठेकेदार व उसकी पत्नी को पिस्टल की नोक पर कवर करते है और कार लूट की वारदात काे अंजाम देते है।
इस वारदात के दौरान बदमाश द्वारा फायर किए जाने और हमला किए जाने से ठेकेदार जख्मी हो जाता है। यह घटना को बदमाशों ने कुछ ही मिनट में अंजाम दिया था।इस वारदात में और भी बदमाश शामिल होने की बात सामने आ रही है लेकिन अब तक इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी। हालांकि भास्कर टीम ने ठेकेदार तिवारी से संपर्क करना चाहा लेकिन संपर्क नहीं हो पा रहा है। यह सब जानकारी ठेकेदार के मित्र द्वारा दी गई।

लूट का आरोपी
बदमाशों ने पुलिस पर 15 राउंड फायरिंग की
यह शातिर राकेश जखोदिया और प्रशांत जाट का जब पुलिस नेशलन हाईवे पर पीछा कर रही थी तभी बदमाशों द्वारा कटटा और पिस्टल पर पुलिस पर ताबातोड़ फायरिंग की। यह फायरिंग से नेशनल हाईवे गूंज उठा। बदमाश, लूट की कार के साथ भाग रहे थे। इधर पुलिस भी लगातार पीछा कर रही थी। बदमाशों को रोकने के लिए ग्वालियर पुलिस ने भिंड पुलिस से सपोर्ट मांगा। इधर भिंड पुलिस ने मेहगांव के पास नाकाबंदी कर दी। भिंड पुलिस को सामने से आता देख बदमाशों ने घिरा पाया और वे कार को छोड़कर भागने लगे। तभी पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में बदमाश घायल हुए है। हालांकि इस दौरान लूट की कार में भी गोलियां लगी। यह कार लूट की कार मेहगांव थाने पर ग्वालियर पुलिस ने जब्त कराई।