एबी डिविलियर्स ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 47 शतक लगाए हैं. (डिविलियर्स इंस्टाग्राम)
दक्षिण अफ्रीका के स्टार खिलाड़ी एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) ने इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी से इंकार कर दिया है. उन्हें विंडीज दौरे के लिए नहीं चुना गया है. ऐसे में उनके टी20 वर्ल्ड कप खेलने की संभावना भी खत्म हो गई है.
ABD sacrificed the National team spot for IPL ,CPL , LPL ,PSL ,BPL . World will never forget his sacrifice 😔— Tweprilayankar (@tweprilayankar) May 18, 2021
#AbDeVilliers to Shahid Afridi pic.twitter.com/srwWIW6kmJ
— Manish Gaur (@_immanishgaur) May 18, 2021
आईपीएल में खूब चला था बल्लाइंटरनेशनल में वापसी पर एबी डिविलियर्स ने कहा था कि वे इस बारे में दक्षिण अफ्रीका के हेड कोच मार्क बाउचर से बात करेंगे. इस दौरान उनकी फॉर्म और फिटनेस को लेकर भी चर्चा होगी. आईपीएल 2021 में उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए 6 पारियों में 51.75 की औसत से 207 रन बनाए थे. इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 164.28 की थी. ऐसे में उनके प्रदर्शन पर किसी तरह का सवाल ही नहीं था.
#AbDeVilliers not going to South Africa
Other team members be like :- pic.twitter.com/4QIMhinODn— GURSUKHANDEEP (@gursukhandeep) May 18, 2021
2018 में लिया था इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यासएबी डिविलियर्स ने 2018 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया था. डिविलियर्स ने 114 टेस्ट, 228 वनडे और 78 टी20 मैच खेले. 47 शतक लगाए. उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 20,014 रन बनाए. टेस्ट में उन्होंने 22 जबकि वनडे में 25 शतक लगाए. वे वनडे में सबसे तेज शतक लगाने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने विंडीज के खिलाफ 31 गेंद पर यह कारनामा किया था.