मध्य प्रदेश में संविदा स्वास्थ्यकर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जा सकते हैं.
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के 19000 हजार संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने आंदोलन का ऐलान कर दिया है. Covid-19 से जूझ रहे प्रदेश में ये फ्रंटलाइन वर्कर्स (Front Line Workers in MP) चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करने जा रहे हैं.

एमपी के स्वास्थ्यकर्मियों ने सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा.
24 मई से अनिश्चितकालीन हड़ताल सोमवार को सभी ज़िलों के कलेक्टर और सीएमएचओ के साथ जनप्रतिनिधियों को सीएम के नाम ज्ञापन दिया गया. बताया गया है कि आज मंगलवार से 20 मई तक प्रदेश के ये सभी संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी काली पट्टी बांध कर विरोध दर्ज करेंगे. 21 मई को ये कर्मचारी कोरोना महामारी में शहीद हुए साथियों की प्रतिमाओं या चित्रों पर फूलमाला और कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि देंगे. ये भी पढ़ें : खाद की कीमतों से छत्तीसगढ़ के किसान परेशान, कांग्रेस-भाजपा की सियासत जारी
इसके बाद, 22 तारीख को प्रदेश के संविदाकर्मी जनता के बीच जाकर अपने सुरक्षित भविष्य के लिए भीख मांग कर जनता से गुहार लगाएंगे. जो राशि एकत्रित होगी उससे शहीदों के परिजनों की मदद की जाएगी. इसी दिन विरोध के रूप में काले गुब्बारे छोड़े जाएंगे. इन तमाम चरणों के बाद भी सरकार मांगें नहीं मानेगी तो 24 मई से अनिश्चितकालीन हड़ताल की जाएगी.