योग से निरोग में सागर अव्वल: कोरोना मरीजों को योगाभ्यास कराने में प्रदेश में पहले स्थान पर सागर, दूसरे पर निवाड़ी और पांचवें पायदान पर रहा बालाघाट

योग से निरोग में सागर अव्वल: कोरोना मरीजों को योगाभ्यास कराने में प्रदेश में पहले स्थान पर सागर, दूसरे पर निवाड़ी और पांचवें पायदान पर रहा बालाघाट


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Sagar
  • Sagar Was The First Place In The State To Conduct Yoga Exercises To The Corona Patients, Balaghat Was Ranked Second And Second In The State.

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

सागर38 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

देवरी कोविड सेंटर पर योग करते मरीज। 

कोरोना संक्रमण काल के इस दौर में संक्रमित मरीजों को मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ करने के लिए योगाभ्यास कराया जा रहा है। इसके लिए सरकार ने प्रदेश में योग से निरोग कार्यक्रम चलाया है। इस कार्यक्रम के तहत जिले के कोविड केयर सेंटर और होम आइसोलेट संक्रमित मरीजों को योगाभ्यास कराया जा रहा है। इसके लिए प्रशिक्षक नियुक्त किए गए हैं, जो ऑनलाइन वीडियो कालिंग की मदद से मरीजों को योग करा रहे हैं। ताकि वह कोरोना बीमारी को जल्द मात दे सकें।

योग से निरोग योजना की समीक्षा आयुष मंत्रालय द्वारा की गई। समीक्षा के आधार पर विभाग ने प्रदेश के टॉप-5 जिलों की सूची जारी की। इसमें मध्यप्रदेश में योग से निरोग कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने पर सागर जिले ने पहला स्थान प्राप्त किया है। वहीं दूसरा स्थान पर निवाड़ी, तीसरे पर मंदसौर, चौथे स्थान पर खंडवा और पांचवें नंबर पर बालाघाट जिला रहा है।

जिला आयुष अधिकारी डॉक्टर संजय खरे ने बताया कि होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना मरीजों के मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए योग से निरोग कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस कार्यक्रम के तहत सागर प्रदेश में पहले नंबर पर आया है।

जिलों की सूची।

जिलों की सूची।

खबरें और भी हैं…



Source link