लापरवाही के गड्ढे में डूबा बालक: मैदान में खुदे 10 फीट गहरे गड्ढे में भरे बारिश के पानी में खेलते समय डूबा बालक, मौत

लापरवाही के गड्ढे में डूबा बालक: मैदान में खुदे 10 फीट गहरे गड्ढे में भरे बारिश के पानी में खेलते समय डूबा बालक, मौत


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Sagar
  • Child Drowned While Playing In Rain Filled With Water In A Pit 10 Feet Deep In The Ground

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

दमोह15 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अस्पताल में बालक की जांच करते डॉक्टर। 

  • कोतवाली थाना क्षेत्र के सीताबावरी की घटना

दमोह के कोतवाली थाना क्षेत्र के सीताबावरी में मंगलवार को बालक मैदान में खुदे 10 फीट गहरे गड्ढे में भरे बारिश के पानी में डूब गया। घटना में उसकी मौत हो गई। बालक की मौत के बाद मां का रो रोकर हाल बेहाल रहा। सूचना के अनुसार बड़ापुरा निवासी रूपेश पिता दीपक अहिरवार (13) अपने दोस्तों के साथ मंगलवार को खेलने के लिए गया था। मृतक के बड़े भाई विक्रम अहिरवार ने बताया कि छोटा भाई रूपेश चार-पांच लड़कों के साथ सीताबावरी के पास मैदान में खेलने गया था। जहां मैदान में खुदे गड्ढे में भरे बारिश के पानी में हाथ-पैर धोने के लिए गया था। इसी दौरान वह गड्ढे में गिर गया और वह पानी में सिर के बल डूब गया। कीचड़ होने से वह फंस गया। घटनाक्रम की जानकारी लगते ही मोहल्ले के लोग मौके पर पहुंचे और पानी में उतरकर खोजा तो गड्ढे में रूपेश सिर के बल फंसा था। तुरंत बाहर निकाला और बाइक पर जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने चेकअप करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि कृपाराम पटेल द्वारा गड्ढा खुदवाया गया था। जिसमें बारिश का पानी भर गया था। मामले में पुलिस ने शव का पीएम कराकर परिजनों को सौंपा है। वहीं मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है।

खबरें और भी हैं…



Source link