हवाला की आशंका: पुलिस ने चेकिंग के दौरान कार को रोका तो भीतर मिले 20 लाख रुपए, बोला – मैं व्यापारी, धामनोद के कर्मचारी से रुपए लेकर आए थे

हवाला की आशंका: पुलिस ने चेकिंग के दौरान कार को रोका तो भीतर मिले 20 लाख रुपए, बोला – मैं व्यापारी, धामनोद के कर्मचारी से रुपए लेकर आए थे


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • When The Police Stopped The Car During The Checking, 20 Lakh Rupees Were Found Inside, Said I Had Brought The Money From The Businessman, Employee Of Dhamnod.

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

इंदौर6 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पुलिस ने बिजलपुर चौराहे पर चेकिंग अभियान चलाया।

राजेन्द्र नगर पुलिस ने एक कार से 20 लाख रुपए के साथ दो लोगों को पकड़ा है। शाम को पुलिस बिजलपुर चौराहे पर चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान यहां से एक कार निकली। कार को रोककर तलाशी ली तो बैग में उक्त रुपए मिले। रुपयों के बारे में उन्होंने इतना ही कहा कि वे यह राशि धामनोद से किसी कर्मचारी के पास से लेकर आए थे। पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। इसके अलावा इनकम टैक्स विभाग को भी जानकारी दी गई है। पुलिस को शक है कि यह रुपए हवाला के हो सकते हैं।

राजेंद्र नगर TI अमृता सोलंकी ने बताया कि जनता कर्फ्यू के कारण वाहनों की चेकिंग की जा रही है। शाम को टीम ने चेकिंग के दौरान यहां से गुजर रही एक कार को रोका और उसकी तलाशी ली तो उसमें से 20 लाख रुपए बरामद हुए। कार सवार दो लोगों ने रुपए के बारे में पूछताछ की गई तो वे कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाए। इस पर संदिग्ध रुपयों को जमाकर इनकम टैक्स विभाग को जानकारी दी गई और दोनों को थाने लाया गया।

TI ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में उनका कहना है कि किसी धामनोद के कर्मचारी से उन्होंने रुपए लिए थे। ये बैंक में जमा करने वाले थे। पकड़ में आए नरेश अग्रवाल खुद को व्यापारी बता रहे हैं। वे बार-बार बयान बदल रहे हैं। इसलिए मामला संदिग्ध लग रहा है। उसने पूछताछ जारी है।

खबरें और भी हैं…



Source link