7 दिन में 93 कंटेनमेंट: कंटेनमेंट बनाकर संक्रमण को किया काबू सीमा लांघने वाले 6 लोगों पर की कार्रवाई

7 दिन में 93 कंटेनमेंट: कंटेनमेंट बनाकर संक्रमण को किया काबू सीमा लांघने वाले 6 लोगों पर की कार्रवाई


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

रतलामएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक
  • लापरवाही ऐसी कि इंदिरा नगर में जो घर के बाहर घूमता मिला वो खुद डॉक्टर

कोरोना को काबू करने के लिए कंटेनमेंट बनाने का कदम कारगार साबित हो रहा है। हर दिन जहां पॉजिटिव मरीज दो या उससे ज्यादा आते हैं, वहां कंटेनमेंट बनाया जा रहा है। सात दिन में शहर में 93 कंटेनमेंट बनाए हैं। शहर में कंटेनमेंट बनने शुरू होने के बाद संक्रमित मिलने की संख्या भी कम हो गई है। पहले जो 400 मरीज मिल रहे थे वे अब 200 के अंदर आ गए हैं।

कंटेनमेंट तोड़कर अंदर या बाहर घूम रहे हैं। शिकायत मिलने पर सोमवार को कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने एसडीएम अभिषेक गेलहोत, तहसीलदार नवीन गर्ग के साथ कंटेनमेंट क्षेत्र में चेकिंग की। इंद्रलोक नगर और इंदिरा नगर सांई मंदिर के पास बने कंटेनमेंट क्षेत्र का उल्लंघन करने वाले 6 व्यक्तियों पर कार्रवाई की। इंद्रलोक नगर वाले कंटेनमेंट क्षेत्र में सैंपलिंग करके जांच करने पर 11 मकानों में 3 व्यक्ति पॉजिटिव निकले।

जानलेवा संक्रमण फिर भी कंटेनमेंट का महत्व नहीं समझ रहे हैं

लापरवाही 1. दो मृत्यु के कार्यक्रम में, दो फैक्टरी चले, एक बाहर निकल आया : मॉर्निंग स्टार के समीप इंद्रलोक नगर के कंटेनमेंट में 11 मकान है। इनमें 37 व्यक्ति हैं। टेस्ट करने पर तीन पॉजिटिव निकले। रहवासी कंटेनमेंट तोड़ने से नहीं चूक रहे। सोमवार को सात लोग कंटेनमेंट में नहीं मिले। फोन लगाने पर दो व्यक्तियों ने परिवार में मृत्यु होने का कारण बताया दो फैक्टरी चले गए थे। एक बाहर घूम रहा था, दो ने फोन नहीं उठाया। इनमें से 3 को तत्काल कंटेनमेंट में बुलाया पंचनामा बनाया।

लापरवाही 2. डॉक्टर ही घूम रहे थे बाहर : इंदिरा नगर क्षेत्र में साईं मंदिर के पास कंटेनमेंट क्षेत्र बना है। कलेक्टर अफसरों को लेकर पहुंचे तो एक व्यक्ति बाहर घूमते दिखाई दिए। पूछने पर खुद को डॉक्टर बताया। इस पर अफसरों ने समझा बुझाकर वापस घर में भेजा। बाकी घरों का कोई भी सदस्य बाहर घूमता नहीं मिला। इस क्षेत्र के घरों से भी जल्द ही सैंपल लिए जाएंगे। बिना कारण घूमने वाले लोगों तथा गली मोहल्लों में अकारण समूह बनाकर बैठने, घूमने वाले के खिलाफ भी कार्रवाई कर रहे हैं।

सोमवार को 19 कंटेनमेंट बनाए
पॉजिटिव मिलने के बाद शहर में सोमवार को नगर निगम, राजस्व अमले ने 19 कंटेनमेंट क्षेत्र बनाए हैं। 11 मई से अब तक 93 क्षेत्र में कंटेनमेंट बनाए जा चुके हैं। आयुक्त सोमनाथ झारिया ने बताया इन क्षेत्रों में हैंड मशीन से सैनिटाइजर छिड़ रहे है।
सोमवार को यहां बने कंटेनमेंट : बाणेश्वरी कॉलोनी, नेमीनाथ नगर, दीनदयाल नगर बी सेक्टर, तेजा नगर गली नंबर 4, आदर्श गुरु कल्याण नगर, रिद्धि-सिद्धि काॅलोनी, सिद्धांचलम एक्सटेंशन, महेश नगर, इंद्रा नगर, सैनिक काॅलोनी, टाटा नगर गली नंबर 1 व 8, सिलावटों का वास अन्न क्षेत्र, करमदी रोड, सुदामा परिसर, अजंता पैलेस, राजस्व काॅलोनी, खटीक मोहल्ला, हाथीखाना

खबरें और भी हैं…



Source link