- Hindi News
- Local
- Mp
- Ratlam
- Took 70 Thousand Mobiles After Breaking The Lock In Shastri Nagar, Stole And Fell In 5 Ways While Fleeing
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
रतलाम12 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
शास्त्री नगर स्थित मोबाइल फोन की दुकान का ताला तोड़कर चोर 13 मोबाइल फोन ले गए। पुलिस ने पांच बाल अपचारियों को पकड़कर 8 मोबाइल जब्त किए हैं।टीआईटी रोड निवासी यश पिता इंदर गुरयानी ने बताया शास्त्रीनगर में फर्स्ट फ्लोर पर मोबाइल फोन की दुकान है। लॉकडाउन के कारण दुकान बंद है। 30 अप्रैल को दुकान जाकर चेक किया तो ताले लगे थे। 16 मई को देखने गया तो दुकान के ताले टूटे और दरवाजा बंद मिला। दुकान अंदर चेक की तो तीन कंपनियों के 13 मोबाइल फोन गायब थे। चोरी गए मोबाइल फोन की कीमत 70 हजार रुपए है।
घटना की जानकारी बड़े भाई रवि को दी। दोनों ने स्टेशन रोड थाने आकर रिपोर्ट दर्ज करवाई। टीआई किशोर पाटनवाला ने बताया चोरों का पता लगाने के लिए एसआई मनोज जादोन, एएसआई आईएम खान, आरक्षक हरिओम पाटीदार, अजित जाट, अर्जुनसिंह और महेंद्रसिंह की टीम ने आस-पास के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज चेक किए। पूर्व में चोरी के आरोप में गिरफ्तार एक संदिग्ध नाबालिग दिखा। पूछताछ में वारदात करना कबूला। नाबालिग ने बताया चोरी के बाद मौके से भागते समय मोबाइल फोन रास्ते में गिर गए