Honda City और Hyundai Verna में कौन सी कार है बेहतर, यहां मिलेगी पूरी जानकारी

Honda City और Hyundai Verna में कौन सी कार है बेहतर, यहां मिलेगी पूरी जानकारी


Which car is better in Honda City and Hyundai Verna, full details will be found here






















































होंडा सिटी और हुंडई वर्ना में जानिए कौन सी कार है बेहतर.

होंडा सिटी में आपको 1498cc का पेट्रोल इंजन मिलेगा. जो 119 bhp की पावर और 145 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. वहीं Hyundai Verna में आपको 1497 cc का पेट्रोल इंजन मिलेगा. जो 113 bhp की पावर और 144 Nm का टॉर्क जनरेट करता है.

नई दिल्ली. सेडान सेगमेंट में होंडा सिटी और हुंडई वर्ना कार सबसे ज्यादा पसंद की जाती है. कई बार लोगों कार खरीदने से पहले असंमजस में पड़ जाते है कि, दोनों कारों में से किसे खरीदें. लेकिन हम आपकी इस परेशानी को हल करने वाले है. क्योंकि Carwale India की एक रिपोर्ट में दोनों ही कारों का कंपेरिजन किया गया है. जिसको जानकार आप अपनी जरूरत के मुताबिक आसानी से कार खरीद सकते हैं. आइए जानते है इसके बारे में… होंडा सिटी और Hyundai Verna की कीमत – अगर कीमत की बात करें तो आपको Hyundai verna 1 लाख 69 हजार रुपये सस्ती मिल सकती है. क्योंकि 2020 होंडा सिटी की कीमत 10 लाख 99 हजार रुपये है वहीं Hyundai Verna की कीमत केवल 9 लाख 20 हजार रुपये हैं. यह भी पढ़ें: शोले फिल्म से प्रेरित होकर बाइक एम्बुलेंस की शुरुआत, यहां देखें कैसे करती है काम दोनों कारों में किसका इंजन पावरफुल – होंडा सिटी में आपको 1498cc का पेट्रोल इंजन मिलेगा. जो 119 bhp की पावर और 145 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. वहीं Hyundai Verna में आपको 1497 cc का पेट्रोल इंजन मिलेगा. जो 113 bhp की पावर और 144 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. वहीं इन दोनों ही कारों में आपको 6 स्पीड मैनुअल और CVT ट्रांसमिशन मिलेगा.यह भी पढ़ें: Maruti, Hyundai की सबसे बेहतरीन CNG कार, यहां देखें कीमत और फीचर्स होंडा सिटी और Hyundai Verna का माइलेज – अगर इन दोनों कारों के माइलेज की बात करें तो आपको होंडा सिटी में ज्यादा माइलेज मिल सकता है. Carwale India की रिपोर्ट के अनुसार होंडा सिटी 17.8 से 18.4 तक का माइलेज दे सकती है. जबकि Hyundai Verna 17.7 किमी का ही माइलेज देती है.





अगली ख़बर















































Source link