- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhopal
- Rainfall In Bhopal, Indore, Hoshangabad, Gwalior, Ujjain, Chambal, Sagar Divisions, Maximum Temperature Will Increase
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
भोपाल7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मध्य प्रदेश में ताऊ ते तूफान के कारण कई जिलों में बारिश के आसार बने हुए हैं
मध्य प्रदेश में अरब सागर में बना ताऊ ते तूफान के कारण प्रदेश में अगले दो दिन बारिश की संभावना बनी हुई है। साथ ही दिन में आसमान साफ रहने से अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी होगी। मौसम वैज्ञानिक पीके शाह ने बताया कि ताऊ तू तूफान के कारण नमी बनी हुई है। इससे बादल बनने से प्रदेश में शाम के समय तेज हवा गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। शाह ने बताया कि दिन में आसपास साफ रहने से अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी भी होगी। 20 मई के बाद आसमान साफ होने का अनुमान है।
शाह ने बताया कि मंगलवार को ग्वालियर, उज्जैन, चंबल, सागर संभाग के जिले में बारिश की ज्यादा संभावना है। इसके अलावा भोपाल, इंदौर, होशंगाबाद में हल्की या बूंदाबांदी होने का अनुमान है।
यहां हुई 24 घंटे में बारिश
मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में कई जिलों में बारिश दर्ज की गई। इसमें उमरिया में 14.2 एमएम, श्योपुरकलां 6.0 एमएम, टीकमगढ़ 3.0 एमएम, रतलाम 8.0 एमएम, सतना 12.1 एमएम, रीवा 10.2 एमएम, सीधी 5.6 एमएम, सागर 14.8 एमएम, रायसेन 0.4 एमएम, नौगांव 6.8 एमएम, दमोह 67.0 एमएम, जबलपुर 0.8 एमएम, खजुराहो 7.0 एमएम, इंदौर 0.2 एमएम, ग्वालियर 20.7 एमएम, धार 4.8 एमएम, मंडला 28.0 एमएम, होशंगाबाद 0.4 एममए, बैतूल 12.0 एमएम, छिदवांडा 1.4 एमएम, गुना 10.4 एमएम, शाजापुर 11.0 एमएम, दतिया 7.2 एमएम और भोपाल में बूंदाबांदी दर्ज की गई।