भोपाल. तूफान ताऊ ते (Cyclone Tauktae) को लेकर मध्य प्रदेश में भी मौसम विभाग ने अलर्ट (Alert) जारी किया है. ये अलर्ट भारी बारिश का है. 13 जिलों में भारी से भारी बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट और कुछ जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है. ताऊ ते का सोमवार को भी प्रदेश में असर दिखा. यहां 22 जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के लिए ये ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है. तूफान ताऊ ते के असर से तेज हवाओं के साथ भारी बारिश की संभावना है. नरसिंहपुर, सागर, रायसेन, राजगढ़, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, रतलाम, शाहजहांपुर, आगर, नीमच और मंदसौर इन 13जिलों के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वही 10 जबलपुर, शहडोल, सागर, रीवा, इंदौर, उज्जैन, भोपाल, होशंगाबाद, ग्वालियर और चंबल के जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है. एमपी में नमी मौसम विभाग का कहना है तूफान ताऊ ते के असर से मध्यप्रदेश में नमी आ रही है. इसके कारण प्रदेश के जिलों में बारिश होने के साथ-साथ तेज हवाएं चल रही हैं. आने वाले दो दिन तक मध्य प्रदेश के पश्चिमी भागों में कहीं-कहीं पर गरज के साथ बारिश होने की संभावना है. 45 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं. ताऊ ते के कारण रविवार शाम को मध्य प्रदेश के 22 जिलों में हल्की बारिश हुई. 32प्रति किमी की रफ्तार से हवाएं चलीं.24 घंटे का रिकॉर्ड तूफान ताऊ ते के असर में एमपी में पिछले 24 घंटे में कई जिलों में बारिश हुई. छिंदवाड़ा 0.5 मिमी,
होशंगाबाद 9.9 मिमी बैतूल-3.6 मिमी सीधी 3.8 मिमी जबलपुर 0.1मिमी सागर 5मिमी दमोह 2 मिमी नौगांव 2.8 मिमी रायसेन 2.4 मिमी गुना 14.4 मिमी उज्जैन 18 मिमी रतलाम 15 मिमी भोपाल 10.4 मिमी खंडवा 8.मिमी धार 1.9मिमी टीकमगढ़ 3मिमी उमरिया 2.8 मिमी मलाजखंड1.8 मिमी नरसिंहपुर 3मिमी सिवनी 38.2 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गयी सबसे ज्यादा तपा शाजापुर मई आधा बीत चुका है. मौसम भीषण गर्मी का है. तूफान ताऊ ते के असर ने भले ही प्रदेश के कई इलाकों में बारिश पानी कर दिया हो लेकिन बाकी में गर्मी शबाब पर रही. शाजापुर 42.8डिग्री रायसेन-रतलाम 42.6डिग्री ,राजगढ़ 42.2डिग्री,खजुराहो-धार42डिग्री,सीधी40.5डिग्री, उज्जैन 41.5 डिग्री, ग्वालियर 41.4 होशंगाबाद 41.5 खंडवा 41.1 खरगोन -41 भोपाल 39.9 इंदौर 39.8 जबलपुर 39.1 सागर 38.2 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया
होशंगाबाद 9.9 मिमी बैतूल-3.6 मिमी सीधी 3.8 मिमी जबलपुर 0.1मिमी सागर 5मिमी दमोह 2 मिमी नौगांव 2.8 मिमी रायसेन 2.4 मिमी गुना 14.4 मिमी उज्जैन 18 मिमी रतलाम 15 मिमी भोपाल 10.4 मिमी खंडवा 8.मिमी धार 1.9मिमी टीकमगढ़ 3मिमी उमरिया 2.8 मिमी मलाजखंड1.8 मिमी नरसिंहपुर 3मिमी सिवनी 38.2 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गयी सबसे ज्यादा तपा शाजापुर मई आधा बीत चुका है. मौसम भीषण गर्मी का है. तूफान ताऊ ते के असर ने भले ही प्रदेश के कई इलाकों में बारिश पानी कर दिया हो लेकिन बाकी में गर्मी शबाब पर रही. शाजापुर 42.8डिग्री रायसेन-रतलाम 42.6डिग्री ,राजगढ़ 42.2डिग्री,खजुराहो-धार42डिग्री,सीधी40.5डिग्री, उज्जैन 41.5 डिग्री, ग्वालियर 41.4 होशंगाबाद 41.5 खंडवा 41.1 खरगोन -41 भोपाल 39.9 इंदौर 39.8 जबलपुर 39.1 सागर 38.2 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया