Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
बैतूल6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सड़क किनारे शव मिलने की सूचना पर पुलिस पहुंची।
मप्र के बैतूल जिले में आमला के पास 35 वर्षीय युवक ही हत्या कर शव सड़क किनारे फेंक दिया गया। बुधवार सुबह सड़क किनारे युवक का शव पड़ा मिलने से गांव में सनसनी फैल गई। युवक के सिर, कान पर चोट व शरीर पर घसीटने के निशान व पास में पड़ी बोरी में खून के निशान मिले। आशंका है कि युवक की हत्या कर शव बोरी में भरकर सड़क किनारे फेंका गया। ग्रामीणों की सूचना पर आमला थाना टीआई सुनील लाटा व स्टाफ के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। मृतक की शिनाख्त रूपलाल पिता भददु उइके (35) निवासी मोरडोंगरी के रुप में हुई। एफएसएल टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाएं। पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की। मृतक के करीबी एक दोस्त से संदेह के आधार पर पूछताछ की जा रही है।
एसडीओपी नम्रता सोंधिया ने बताया मृतक रूपलाल उइके कृषि कार्य करता है। ग्रामीणों ने युवक रूपलाल को शराब के नशे में मंगलवार रात 8 बजे उसके घर जाते देखा था। अगले दिन सुबह करीब 6 बजे गांव मोरडोंगरी से डेढ़ किमी दूर माचना नदी के पुल सड़क पर उसका शव मिला। मृतक के दाहिने कान पर चोट के निशान है पीछे पीठ पर घसीटने के निशान है। घटना स्थल के पास बोरी पड़ी हुई है, जिसमें खून के निशान है। आशंका है कि आरोपी ने मृतक को किसी ओर जगह मारकर शव को बोरी में भर कर घसीटा और सड़क पर डाल दिया। अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर जांच की जा रही है।
मृतक के दोस्त पर हत्या का शक, पूछताछ जारी
एएसपी श्रद्धा जोशी ने बताया मृतक को रात में शराब के नशे में देखा गया। मृतक ने जिस दोस्त के साथ बैठकर शराब पी। उससे पूछताछ की जा रही है। शक है कि हत्या की वारदात को अंजाम उसी ने दिया हो।