इंग्लैंड टूर की तैयारी: कोरोना से बचाने के लिए वॉशिंगटन को खुद से दूर रख रहे उनके पिता, सिर्फ वीडियो कॉल से ही होती है बातचीत

इंग्लैंड टूर की तैयारी: कोरोना से बचाने के लिए वॉशिंगटन को खुद से दूर रख रहे उनके पिता, सिर्फ वीडियो कॉल से ही होती है बातचीत


  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • India England Tour World Test Championship Final Washington Sunder Father, Who Is Keeping Washington Away From Himself To Protect Him From Corona, Talks Only Through Video Calls.

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

चेन्नई13 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फा�

भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और उसके बाद इंग्लैंड के साथ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने के लिए 2 जून को इंग्लैड रवाना होगी। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में 18 से 22 जून के बीच न्यूजीलैंड के खिलाफ भिड़ना है। इस दौरे के लिए भारतीय टीम में ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर का चयन किया गया है।

वॉशिंगटन चेन्नई में रहते हैं। चेन्नई में इन दिनों कोरोना संक्रमण का मामला बढ़ रहा है। उनके पिता एम. सुंदर चेन्नई में ही आयकर विभाग में जॉब करते हैं। उन्हें हफ्ते में दो-तीन ऑफिस जाना पड़ता है। ऐसे में वह नहीं चाहते कि बेटा वॉशिंगटन और परिवार के अन्य लोग उनकी वजह से कोरोना संक्रमित हों, इसलिए वह अलग रह रहे हैं। पिता एम सुंदर ने एक अखबार को दिए इंटरव्यू में कहा कि वॉशिंगटन के IPLसे लौटने के बाद से मैं अलग रहा हूं। जबकि वॉशिंगटन अपनी मां और बहन के साथ रहे हैं। मैं नहीं चाहता कि मेरी वजह से बेटा और परिवार के अन्य सदस्य कोरोना संक्रमित हों। मैं परिवार और बेटे के अन्य लोगों से वीडियो कॉल से बात करता हूं। वॉशिंगटन हमेशा लॉर्ड्स और इंग्लैंड के दूसरे मैदान पर खेलना चाहता था। यह उसका सालों पुराना सपना है। हम नहीं चाहते हैं कि किसी भी कीमत पर उसका यह दौरा रद्द हो।

IPLको खिलाड़ियों के कोरोना संक्रमण होने के बाद रोका गया
IPLके 14वें सीजन को खिलाड़ियों के कोरोना संक्रमित होने के बाद बीच में ही रोक दिया गया था। सनराइजर्स हैदराबाद के ऋद्धिमान साहा, दिल्ली कैपिटल्स के अमित मिश्रा, KKR के संदीप वॉरियर और वरुण चक्रवर्ती, CSK के बॉलिंग कोच एल बालाजी और बैटिंग कोच माइकल हसी कोरोना संक्रमित पाए गए थे। जिसके बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और इंडियन प्रीमियर लीग प्रशासन ने IPLको बीच सेशन में ही रोकने का फैसला किया।

खिलाड़ियों को मुंबई में होना है क्वारैंटाइन
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम में शामिल किए गए सभी खिलाड़ियों को 19 मई को मुंबई में जुटना है। सभी खिलाड़ी BCCI की ओर से तैयार किए गए बायो-बबल में एंट्री करेंगे। उन्हें आठ दिन का क्वारैंटाइन रहना है। उसके बाद इंग्लैंड के लिए रवाना होना है। भारतीय टीम चार्टर प्लेन से 2 जून को इंग्लैंड पहुंचेगी। पुरुष टीम के साथ महिला टीम भी जाएगी। बायो-बबल में एंट्री से पहले सभी खिलाड़ियों का BCCI ने घर पर ही कोरोना की जांच कराई है।

खबरें और भी हैं…



Source link