Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
सागर6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
नगर निगम के कर्मचारियों द्वारा काकागंज मुक्तिधाम 20 कोरोना संक्रमित शवों का अंतिम संस्कार करने के बाद जब उनके परिजन अस्थियों का संचय करने के लिए नहीं आए तो नगर निगम आयुक्त आरपी अहिरवार के निर्देश पर कर्मचारियों द्वारा हिन्दू रीति रिवाज से अस्थियों का संचय कराया गया।
जिनका मंगलवार को विधि विधान के साथ बरमान घाट (नर्मदा नदी) में अस्थियों का विसर्जन कराया। कोरोना संक्रमण की वजह से परिजन इन अस्थियों को उठाने नहीं आए थे। जिसकी सूचना निगमायुक्त को मिली तो उन्होंने निगम कर्मचारियों से अस्थियों का संचय कराया और उन्हें बरमान घाट में ले जाकर विसर्जन करने के निर्देश दिए।
मंगलवार सुबह काकागंज मुक्तिधाम से निगम कर्मचारियों की टीम प्रहलाद रैकवार, कुलदीप बाल्मीकि, आशुतोष सोलंकी, रंजीत साहू, अजय रैकवार, राकेश खटीक और उनकी टीम के 10 कर्मचारी सुबह वाहन से बरमान घाट रवाना हुए। जहां अस्थियों का विसर्जन करके मां नर्मदा से इनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।