कालाबाजारी करने वालों पर NSA: चार रेमडेसिविर इंजेक्शन 77 हजार रुपए में बेचने वाले तीन आरोपियों पर कार्रवाई, छह महीने रहना होगा जेल

कालाबाजारी करने वालों पर NSA: चार रेमडेसिविर इंजेक्शन 77 हजार रुपए में बेचने वाले तीन आरोपियों पर कार्रवाई, छह महीने रहना होगा जेल


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Jabalpur
  • Action On Three Accused Who Sold Four Remedesivir Injections For 77 Thousand Rupees, Will Have To Remain In Jail For Six Months

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

जबलपुर15 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

रेमडेसिविर इंजेक्शन 77 हजार रुपए में बेचते तीन गिरफ्तार।

भोपाल में भर्ती एक मरीज के लिए जरूरी रेमडेसिविर इंजेक्शन उपलब्ध कराने के एवज में बीते दिनों तीन आरोपियों ने 77 हजार रुपए वसूल लिए। आरोपियों में एमआर और दो निजी अस्पताल के कर्मी शामिल थे। अब तीनों के खिलाफ एसपी ने एनएसए की कार्रवाई की है। ​​

माढ़ोताल टीआई रीना पांडे ने बताया कि 15 अप्रैल को साईं होटल वाली गली में नेमा हार्ट अस्पताल के पास दबिश देकर बुढ़ागर निवासी विवेक असाटी, सिहोरा निवासी रामलखन पटेल और हटा जिला दमोह निवासी अतुल शर्मा को गिरफ्तार किया था। उक्त तीनों आरोपियांें ने चार रेमडेसिविर इंजेक्शन 77 हजार रुपए में बेचे थे। मौके पर राजेंद्र सिंह और रुद्रप्रताप सिंह पटेल मिले थे। दोनों ने बताया कि उनके परिवार तरवर सिंह एलबीएस अस्पताल भोपाल में भर्ती थे और उन्हें रेमडेसिविर इंजेक्शन लगना जरूरी था।
तीनों आरोपियों ने एक-दूसरे से कमाए थे पैसे
आरोपियों में 52 हजार रुपए अतुल शर्मा को, 25 हजार विवेक असाटी और 8 हजार रुपए रामलखन पटेल को हिस्सा मिला था। इंजेक्शन आरोपियों ने एक निजी अस्पताल से चुराए थे। इस मामले में माढ़ोताल पुलिस ने पैसे और चारों इंजेक्शन जब्त करते हुए आरोपियों के खिलाफ धारा 269, 270 भादवि, 53, 57 आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005, 3 महामारी अधिनियम 1897, तथा 3, 7 आवश्यक वस्तु अधिनियम 1995, एवं 5, 13 म.प्र.ड्रग कंट्रोल एक्ट 1949 का प्रकरण दर्ज करते हुए गिरफ्तार जेल भेज दिया था।
जिला दंडाधिकारी ने की एनएसए की कार्रवाई
तीनों आरोपियों के खिलाफ माढ़ोताल पुलिस ने एनएसए का प्रतिवेदन तैयार कर एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा के आदेश पर जिला दंडाधिकारी के समक्ष पेश किया था। तीनाें के खिलाफ एनएसए का वारंट जारी करते हुए जिला दंडाधिकारी ने छह महीने निरूद्ध करने का आदेश दिया है। माढ़ोताल पुलिस बुधवार को तीनों आरोपियों को केंद्रीय जेल पहुंच कर वारंट तामील कराएगी।

खबरें और भी हैं…



Source link