क्रिकेट जगत में शोक की लहर, Odisha Team के पूर्व कप्तान Prasant Mohapatra की कोरोना से निधन

क्रिकेट जगत में शोक की लहर, Odisha Team के पूर्व कप्तान Prasant Mohapatra की कोरोना से निधन


भुवनेश्वर: ओडिशा क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान प्रशांत मोहपात्रा (Prasant Mohapatra) का कोविड-19 के कारण बुधवार को एम्स भुवनेश्वर में निधन हो गया. एम्स भुवनेश्वर के चिकित्सा अधीक्षक डा. एस एन मोहंती ने बताया कि 47 वर्षीय मोहपात्रा का चिकित्सकों के तमाम प्रयासों के बावजूद सुबह सात बजकर 51 मिनट पर निधन हो गया.

नहीं रहे प्रशांत मोहपात्रा

प्रशांत (Prasant Mohapatra) के पिता और राज्यसभा सांसद रघुनाथ मोहपात्रा का भी कोविड-19 के कारण नौ मई को निधन हो गया था. प्रशांत के भाई जसवंत भी कोविड-19 से संक्रमित हैं और उनका इसी अस्पताल में उपचार चल रहा है.

एक सितंबर 1973 को जन्में प्रशांत दायें हाथ के बल्लेबाज थे. उन्होंने 1990 में बिहार के खिलाफ रणजी ट्रॉफी में पदार्पण किया था. वह दलीप ट्रॉफी और देवधर ट्रॉफी में भी पूर्वी क्षेत्र की तरफ से खेले थे. प्रशांत ने 45 प्रथम श्रेणी मैच खेले थे जिसमें उन्होंने 30.08 की औसत से 2196 रन बनाए थे. इसमें पांच शतक और 11 अर्धशतक शामिल हैं.

बता दें कि प्रशांत (Prasant Mohapatra) के संन्यास लेने के बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें मैच रेफरी नियुक्त किया था.
 

 





Source link