Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
इंदौरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
फाइल फोटो
चोरल के जंगल में नाबालिग से हुए गैंगरेप के मामले में मंगलवार को सदर बाजार टीआई अजय वर्मा को एसपी महेशचंद जैन ने लाइन अटैच किया है। उनके स्थान पर सुनील श्रीवास्तव को प्रभारी बनाया है। मामले में जिस पीड़िता की रिपोर्ट पर गैंगरेप का केस दर्ज किया था। उसकी सहेलियां घटना से ही इनकार कर रही हैं। पीड़िता के बयान बुधवार को कोर्ट में हो सकते हैं। बताते हैं कि प्रकरण दर्ज करने में राजनीतिक हस्तक्षेप भी रहा है। इसी लापरवाही पर बिना तथ्य जांचे और जल्दबाजी कर केस दर्ज करने की लापरवाही पर थाना प्रभारी पर ये एक्शन लिया गया है।
एएसपी प्रशांत चौबे ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है। प्रथमदृष्टया केस दर्ज करने को लेकर तथ्यात्मक जानकारी टीआई को जुटानी चाहिए थी। पीड़िता की दो साथियों को भी टीम ने तलाशा, लेकिन उन्होंने गैंग रेप की घटना से ही इनकार कर दिया। वहीं एक युवक (जो अभी पुलिस हिरासत में है।) को आरोपी बनाया, उनके लिए कहा कि वह तो कार में था ही नहीं। वह आरोपी तो हमें एक्टिवा से लेकर इंदौर आया। वहीं पीड़िता नाबालिग भी बार-बार बयान बदल रही है। बुधवार को पुलिस उसके कोर्ट में 164 के बयान करवाएगी।
सूत्रों के मुताबिक मामले में वार्ड आपदा प्रबंधन के नेता रेहान शेख और उसके साथी पर धमकाने और चार के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म करने का केस दर्ज किया था, लेकिन रिपोर्ट लिखवाने के कुछ घंटों के बाद ही नाबालिग लड़की अपनी मां के साथ डीआईजी के पास पहुंची और रेप की घटना में आरोपी बने रेहान को बेगुनाह बताकर उसकी भूमिका से इनकार कर दिया। भले ही टीआई ने पहले दिन वीडियोग्राफी कर केस दर्ज किया, लेकिन अगले दिन पीड़िता की मां के डीआईजी पहुंचने से यू टर्न आ गया। इसी लापरवाही पर उन्हें हटाया है। अभी मामले में जल्द ही जांच कर रही रावजी बाजार टीआई सविता चौधरी अपनी रिपोर्ट अधिकारियों के समक्ष पेश करेंगी।