दिन दहाड़े अपहरण की वारदात CCTV में कैद: तहसीलदार की गाड़ी से ड्राइवर और उसके दोस्त पहुंचे थे अगवा करने, मामूली कहासुनी के बाद दिया वारदात को अंजाम

दिन दहाड़े अपहरण की वारदात CCTV में कैद: तहसीलदार की गाड़ी से ड्राइवर और उसके दोस्त पहुंचे थे अगवा करने, मामूली कहासुनी के बाद दिया वारदात को अंजाम


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • The Driver And His Friend Had Arrived With Others From The Tehsildar’s Car To Be Abducted, After Committing A Minor Scam, Carrying Out The Incident.

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

जबलपुर4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

शिकायत के बाद श्रीकांत पचौरी के घर पहुंची विजय नगर पुलिस।

चार महीने पहले ड्राइवर के रूप में रखे गए युवक ने अपने तहसीलदार के ड्राइवर दोस्त संग मिलकर मालिक को अगवा करने का दुस्साहस किया। यह पूरी वारदात पीड़ित के घर लगे CCTV में कैद हो गई। पालतू कुत्तों के चलते युवकों को भागना पड़ा। पीड़ित ने मामले में विजय नगर थाने में नामजद शिकायत दी है।

विजय नगर कचनार सिटी निवासी सीमा पचौरी के यहां जितेंद्र रजक चार माह से गाड़ी चलाने का काम करता है। सीमा पचौरी को डॉक्टर के यहां जाना था। ड्राइवर जितेंद्र को फोन कर बुलाया, लेकिन वह समय पर नहीं पहुंचा। इस पर सीमा और उनके पति श्रीकांत पचौरी ने डांट लगा दी। इसे लेकर दोनों में बहस हो गई।

डॉक्टर के यहां पहुंच गए अगवा करने

सीमा पचौरी के मुताबिक जितेंद्र रजक अपने साथी तहसीलदार के ड्राइवर और अन्य लोगों के साथ पहले उनके घर पहुंचा और वहां न मिलने पर लमती स्थित डॉक्टर के यहां पहुंच गया। इस दौरान उसने उनके पति श्रीकांत पचौरी के साथ दुर्व्यवहार करते हुए अगवा करने की कोशिश की। शोर सुनकर आसपास के लोग भी एकत्र हो गए। इसके बाद सभी आरोपी वहां से धमकी देते हुए भागे। सबसे हैरानी की बात ये है कि आरोपी पनागर तहसीलदार नीता कोरी की गाड़ी से अगवा करने पहुंचे थे।
तहसीलदार की गाड़ी लेकर घूमता है ड्राइवर
तहसीलदार नीता कोरी की गाड़ी उनका ड्राइवर लेकर बेफिक्र घूमता है। उसके द्वारा सरकारी वाहन का इस तरह बेजा इस्तेमाल को लेकर तहसीलदार ने अनभिज्ञता जाहिर की है। बताया कि उनकी गाड़ी सर्विंस सेंटर गई थी। बीच में किसने क्या किया, उन्हें नहीं पता‌?

पनागर तहसीदार नीता कोरी की गाड़ी लेकर पहुंचे थे आरोपी।

पनागर तहसीदार नीता कोरी की गाड़ी लेकर पहुंचे थे आरोपी।

सीमा पचौरी ने मामले की शिकायत विजय नगर थाने में देने के साथ ही एसपी व आईजी को भी दी है। तहसीलदार के यहां मां टूर्स एंड ट्रैवल्स की तरफ से बोलेरो गाड़ी कॉन्ट्रैक्ट पर लगाई है। ड्राइवर जितेंद्र ठाकुर द्वारा वाहन का दुरुपयोग करने को लेकर मां टूर्स एंड ट्रैवल्स ने भी उसके खिलाफ शिकायत दी है।

खबरें और भी हैं…



Source link