- Hindi News
- Local
- Mp
- Sagar
- The Highest Rainfall This May In 5 Years; On Tuesday, Torrential Rains Occurred Across The District Including The City
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
सागरकुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक
चित्र तीनबत्ती। क्लिक टाइम: 3:00 बजे
ताऊ-ते चक्रवाती तूफान के असर से सागर जिले में वैशाख के माह में आषाढ़ की तरह बारिश हुई। मूसलाधार बारिश से पूरा जिला तरबतर हुआ। अभी तक जितनी बारिश मई महीने में हुई है। उतनी बारिश पिछले 5 साल में मई के महीने में नहीं हुई।
सोमवार शाम से शुरू हुई बारिश रुक-रुक कर मंगलवार सुबह तक जारी रही। हवा-आंधी के साथ हुई बारिश से मौसम में ठंडक घुल गई। मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों में सागर जिले की सात तहसीलों में बारिश दर्ज की गई।
वैशाख के महीने में यह अब तक की सबसे अधिक बारिश दर्ज की गई है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार ताऊ ते तूफान के असर से मौसम प्रभावित हुआ है। बुधवार को भी सागर जिले के कई हिस्सों में बारिश होने की संभावना है। गरज-चमक के साथ हवा-आंधी भी चल सकती है।
सामान्य से 8 डिग्री नीचे लुढ़का पारा
मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को शहर का अधिकतम तापमान 33.0 डिग्री रहा, जो सामान्य से 8 डिग्री कम रिकॉर्ड में लिया गया है। न्यूनतम तापमान 21.2 डिग्री दर्ज किया गया है, जो सामान्य से 6 डिग्री कम रहा। सुबह के समय मौसम में 87% और शाम को 93% नमी रही। वहीं 24 घंटे में दिन के तापमान में 1.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान में 1.2 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई।
सबसे ज्यादा गढ़ाकोटा में बारिश
ताऊ ते तूफान के असर जिले के 7 जिलों में सबसे ज्यादा रहा। इसमें सबसे ज्यादा बारिश 82.4 मिमी बारिश गढ़ाकोटा ब्लॉक में दर्ज की गई। वहीं सबसे कम 5 मिमी बारिश मालथौन ब्लॉक में हुई। इसके अलावा रहली में 65 मिमी, बीना में 36.4 मिमी, खुरई में 32.4 मिमी, देवरी में 22 मिमी, सागर में 14.8 मिमी बारिश दर्ज की गई।
मौसम आगे क्या
मौसम विभाग के अनुसार के तूफान के असर से 18 और 19 मई को तेज हवाएं चलने के साथ बारिश होने के आसार है। इस दौरान कहीं-कहीं तेज बौछारें भी पड़ेंगी। बारिश का यह सिलसिला रुक-रुक कर तीन से चार दिन तक भी बना रह सकता है। इस दौरान तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी।