सागर जिले में आज 21 सेंटरों पर लगेगा टीका: शहर में 9 और ग्रामीण क्षेत्रों में बनाएं 12 टीकाकरण केंद्र, जानिए आपके क्षेत्र में कहां है केंद्र

सागर जिले में आज 21 सेंटरों पर लगेगा टीका: शहर में 9 और ग्रामीण क्षेत्रों में बनाएं 12 टीकाकरण केंद्र, जानिए आपके क्षेत्र में कहां है केंद्र


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Sagar
  • Build 9 Vaccination Centers In The City And 12 In Rural Areas, Know Where Is The Center In Your Area

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

सागर2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सागर जिले में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए वैक्सीनेशन का कार्य जारी है। रोजाना अलग-अलग सेंटरों पर लोगों को कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया जा रहा है। बुधवार को वैक्सीनेशन के लिए जिले में 21 टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैंं। इनमें से 9 केंद्र शहर और 12 केंद्र ग्रामीण क्षेत्रोंं में बनाए गए हैंं।

जिला टीकाकरण अधिकारी ने बताया कि बुधवार को कोविड 19 वैक्सीनेशन सागर शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में 18 वर्ष से अधिक व 45 वर्ष से ऊपर की उम्र के पात्र हितग्राहियों का किया जाएगा। उन्होंने कहा 18 वर्ष से ऊपर के लोगों के लिए आनलाइन स्लॉट बुकिंग के लिए सुबह 10.30 से 11 बजे तक मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को पोर्टल खोला जाता है।

शहरी क्षेत्र में यहां लगेगा टीका
-एमएलबी स्कूल क्रमांक-1 बस स्टैंड के पास।
– पीटीसी ग्राडंड (ड्राइव रन) कचहरी रोड।
– पुलिस लाइन एसपी ऑफिस के पीछे।
– न्यू कैंट स्कूल सदर।
– हुलासीराम मुखारया हाई स्कूल सदर बाजार।
– कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय तहसीली।
– हाईस्कूल रजाखेड़ी मकरोनिया।
– पं. रविशंकर शुक्ल स्कूल मोतीनगर।
– दीनदयाल नगर मैदान मकरोनिया (ड्राइव रन)
ग्रामीण क्षेत्र में यहां बनाए टीकाकरण केंद्र
– कन्या हाईस्कूल बंडा।
– कन्या हाईस्कूल गढ़ाकोटा।
– नगर भवन शाहगढ़।
– मंगल भवन जैसीनगर।
– जेवायएसएस हॉस्पिटल खुरई।
– हाईस्कूल राहतगढ़।
– पंचायत भवन केसली।
– कन्या हाईस्कूल क्षीर देवरी।
– कन्या हाई स्कूल रहली।
– उत्कृष्ट हाई स्कूल मालथौन।
– उमा. कृषि विद्यालय सुरखी।
– उत्कृष्ट विद्यालय बीना।

खबरें और भी हैं…



Source link