सीएम ने लिखा केंद्रीय मंत्री को पत्र: कहा- मेडिकल ऑक्सीजन संयंत्र, कंसंट्रेटर मशीन को मिले जीएसटी से छूट

सीएम ने लिखा केंद्रीय मंत्री को पत्र: कहा- मेडिकल ऑक्सीजन संयंत्र, कंसंट्रेटर मशीन को मिले जीएसटी से छूट


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

इंदौर13 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मुख्यमंत्री ने जीएसटी से छूट देने की मांग को लेकर केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र भेजा है।

  • विभिन्न व्यापारिक व सामाजिक संगठनों ने भी की राहत की मांग

कोरोना के उपचार में काम आने वाली दवा, मशीन आदि पर लग रहे टैक्स को लेकर विविध औद्योगिक व व्यापारिक संगठनों ने केंद्रीय वित्तमंत्री, मुख्यमंत्री से लेकर जीएसटी काउंसिल को पत्र लिखे हैं।

उधर, मुख्यमंत्री ने भी एक पत्र केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण को भेजा है। इसमें मेडिकल ऑक्सीजन, इसके ‌उत्पादन संयंत्रों और पोर्टेबल कंसंट्रेटर मशीन को जीएसटी से छूट देने की मांग की गई है। प्रमुख सचिव वाणिज्यिक कर दीपाली रस्तोगी ने पत्र लिखे जाने की पुष्टि करते हुए बताया कि इस बारे में राहत देने के पूरे प्रयास किए जा रहे हैं।

टैक्स के कारण 5 के बजाय 4 मशीन दान कर पा रही संस्थाएं
एसो. ऑफ इंडस्ट्री मप्र की ओर से अध्यक्ष प्रमोद डाफरिया ने केंद्र सरकार को लिखे पत्र में कहा कि जो संस्था ये दवा व उपकरण दान में दे रही हैं उन्हें भी 12% जीएसटी देना पड़ रहा है इसलिए वे पांच की जगह 4 ही मशीन दे पा रहे हैं। अहिल्या चेंबर अध्यक्ष रमेश खंडेलवाल और महामंत्री सुशील सुरेका ने भी सरकार को पत्र लिखा है, जिसमें दर न्यूनतम रखकर लोगाें को राहत देने की मांग की गई है।

खबरें और भी हैं…



Source link