England दौरे से पहले जिम में जमकर पसीना बहा रहे Cheteshwar Pujara, शेयर किया वर्कआउट का ये Video

England दौरे से पहले जिम में जमकर पसीना बहा रहे Cheteshwar Pujara, शेयर किया वर्कआउट का ये Video


नई दिल्ली: टीम इंडिया के भरोसेमंद टेस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) के लिए अगले तीन-चार महीने बहुत अहम साबित होने वाले हैं. भारत को 18 से 22 जून के बीच न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) का फाइनल मुकाबला खेलना है. वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के बाद 4 अगस्त से 14 सितंबर के बीच इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी.

जिम में जमकर पसीना बहा रहे पुजारा 

चेतेश्वर पुजारा इंग्लैंड के इस लंबे दौरे के लिए जिम में जमकर पसीना बहा रहे हैं. चेतेश्वर पुजारा का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. चेतेश्वर पुजारा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने वर्कआउट का वीडियो शेयर किया है. पुजारा ने 5 सेकंड की इस क्लिप में जमकर पसीना बहा रहे हैं, जिसके बैकग्राउंड में फिल्मी संगीत चल रहा है.

सोशल मीडिया पर वीडियो हो रहा वायरल 

भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा के वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. इस बल्लेबाज ने पिछले कुछ महीनों में टेस्ट मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में पुजारा ने टीम इंडिया को हर मुश्किल हालात से निकालते हुए मजबूती दी थी. 

टीम इंडिया के पास बदला लेने का मौका

इंग्लैंड दौरे के लिए रवाना होने से पहले टीम इंडिया को मुंबई में 14 दिन का क्वारंटीन करना होगा. न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल मुकाबले में एक महीना बाकी है, इस दौरे के लिए चेतेश्वर पुजारा ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. टीम इंडिया के पास वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल में मिली हार का बदला लेने का भी मौका होगा.





Source link