- Hindi News
- Local
- Mp
- Indore
- Staff Nurse Suspended In NY For Munching Newborn’s Heels; The Investigation Committee Accepted The Negligence Of The Staff Nurse
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
इंदौर9 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
एमवायएच में नवजात बच्चे की एड़ी चूहे द्वारा कुतरने के मामले में मंगलवार को जांच समिति ने प्रसूता (मां) सहित 12-13 लोगों के बयान लिए। समिति ने स्टाफ नर्स की लापरवाही मानी है। वहीं एचएलएल कंपनी को भी दोषी पाया है। जिसके बाद अस्पताल प्रशासन ने स्टाफ नर्स को निलंबित और एसएलएल कंपनी के दो कर्मचारियों को बर्खास्त कर कंपनी पर एक लाख का जुर्माना लगाया है। यह कंपनी अस्पताल में सफाई और सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालती है।
फिलहाल बच्चा नर्सरी में ही भर्ती है। उसकी ड्रेसिंग की गई है। इस मामले में मानव अधिकार आयोग ने भी संभागायुक्त और संयुक्त संचालक, स्वास्थ्य सेवा से जांच कर 15 दिन में प्रतिवेदन मांगा है।
नर्सरी में भर्ती नवजात के पैर का अंगूठा और एड़ी चूहों ने कुतरा, मां दूध पिलाने गई तो पता चला
पिता की पीड़ा- नर्सिंग स्टाफ कहां था, जब मेरे बच्चे के साथ यह हुआ
“ मैं जानना चाहता हूं कि जब मेरे बच्चे के साथ यह घटना हो रही थी, उस समय नर्सिंग स्टाफ कहां था। रात को जब पत्नी 3 बजे गई तो उसे पता चला। उसने देखा कि पैर का अंगूठा गायब है। चूहा कुतर गया। सुबह इस बारे में डॉक्टर से बात की। सुबह ड्रेसिंग कर बच्चा दिया। नर्सिंग स्टाफ आखिर कहां था। कुछ पूछो तो डॉक्टर सीधे बात नहीं करते। मेरे बच्चे का अंगूठा नहीं है।
रिपोर्ट के आधार पर नर्सिंग स्टाफ ज्योति पाल को निलंबित किया गया है। एचएलएल स्टाफ अभिषेक मालवीय और ज्योति पलासिया को बर्खास्त किया गया है और एचएलएल कंपनी पर एक लाख की पेनल्टी लगाई गई है
– डॉ. पीएस ठाकुर, अधीक्षक एमवायएच