- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhopal
- Tau Te Hurricane Effect Possibility Of Heavy Rain In North MP, Light Rain Or Drizzle In Other Parts Including Bhopal
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
भोपालएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश की संभावना।
मध्य प्रदेश में चक्रवाती तूफान ताऊ ते के असर से पिछले दो से तीन दिनों से लगातार बारिश हो रही है। मंगलवार को प्रदेश के 30 जिलों में अच्छी बारिश दर्ज की गई। बुधवार को भी नॉर्थ एमपी में गरज-चमक और तेज हवाओं के साथ भारी बारिश और राजधानी समेत बाकी प्रदेश में बूंदाबांदी या हल्की बारिश होने की संभावना है। मौसम वैज्ञानिक पीके शाह ने बताया कि ताऊ ते तूफान राजस्थान पहुंच गया है। इससे लगातार नमी आ रही है। वहीं, राजस्थान में आज बुधवार एक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस बन रहा हैं। दोनों के टकराने से अगले दो दिन प्रदेश में गरज-चमक और तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना है। शाह ने बताया कि नॉर्थ एमपी ग्वालियर, चंबल, उज्जैन, सागर, रीवा, शहडोल संभाग के जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है। भोपाल समेत प्रदेश के बाकी हिस्सों में भी बूंदाबांदी या हल्की बारिश हो सकती है।
21 मई से बढ़ेगा तापमान
पीके शाह ने बताया कि 20 मई तक प्रदेश में बारिश होने की संभावना है। इसके बाद 21-22 मई को आसमान के साफ होने के साथ ही तापमान में बढ़ोतरी होगी।
पिछले 24 घंटे में यहां हुई बारिश
मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटे में प्रदेश के 30 जिलों में मौसम विभाग ने बारिश दर्ज की। इसमें मंडला में 58 एमएम, सिवनी 58.2 एमएम, सतना 55.0 एमएम, उमरिया 55.4 एमएम, छिदवाड़ा 44.0 एमएम, गुना 35.4 एमएम, दतिया 33.4 एमएम, नौगांव 24.0 एमएम, दमोह 18.0 एमएम, टीकमगढ़ 23.0 एमएम, श्योपरकलां 18.0 एमएम, उज्जैन 4.0 एमएम, शाजापुर 5.0 एमएम, रतलाम 5.0 एमएम, होशंगाबाद 15.8 एमएम, पचमढ़ी 10.0 एमएम, बैतूल 3.6 एमएम, सागर 16.0 एमएम, रायसेन 1.6 एमएम, ग्वालियर 15.0 एमएम, सीधी 27.4 एमएम, रीवा 11.0 एमएम, नरसिंगपुर 4.0 एमएम, मलकाजखंड 2.2 एमएम, भोपाल 2.1 एमएम, खजराहो 40.0 एमएम, इंदौर 0.4 एमएम, जबलपुर 23.4 एमएम, धार 0.2 एमएम, भोपाल शहर 3.8 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई।