Last Updated:
एएफसी महिला एशियन कप (AFC Women Asian Cup) में 30 जनवरी के बाद के मुकाबलों में वीएआर यानी वीडियो असिस्टेंट रेफरी तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा. इस तरह यह वीएआर तकनीक टूर्नामेंट में डेब्यू करेगी. टूर्नामेंट के दौ…और पढ़ें
एएफसी महिला एशियन कप के दौरान भारत में VAR तकनीक का डेब्यू होगा. (सांकेतिक तस्वीर/ट्विटर)
नई दिल्ली. आगामी एएफसी महिला एशियाई कप (AFC Women Asian Cup) इतिहास रचने को तैयार हैं क्योंकि भारत में पहली बार इस महाद्वीपीय प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल चरण से वीडियो असिस्टेंट रेफरी (वीएआर) का इस्तेमाल किया जाएगा. टूर्नामेंट 20 जनवरी से 6 फरवरी तक मुंबई, नवी मुंबई और पुणे तीन स्थलों पर खेला जाएगा. 30 जनवरी के बाद के मैचों में वीएआर का इस्तेमाल किया जाएगा. इस तरह यह वीएआर तकनीक टूर्नामेंट में डेब्यू करेगी.
मैच के दिन स्टेडियम के अलावा रेफरियों के ट्रेनिंग स्थान पर भी इसी तरह का वीएआर ‘सेटअप’ लगाया जाएगा और ‘सिम्यूलेटरर्स’ रेफरियों के लिए उनके होटल में भी उपलब्ध होंगे. एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) ने कहा कि एएफसी रेफरिंग के उच्चतम मानक सुनिश्चित करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है. इसलिए देश में आधिकारिक रूप से वीएआर को पेश किए जाने से पहले ट्रेनिंग स्थलों और स्टेडियमों में कई तकनीकी परीक्षण किए जा रहे हैं.