प्रियंगका देवी के गोल से भारतीय महिला फुटबॉल टीम ने मिस्र को दी मात, जॉर्डन में पहली जीत

प्रियंगका देवी के गोल से भारतीय महिला फुटबॉल टीम ने मिस्र को दी मात, जॉर्डन में पहली जीत


Last Updated:

भारतीय महिला फुटबॉल टीम ने कम रैंकिंग वाली टीम मिस्र (India vs Egypt) को फ्रेंडली मैच में 1-0 से हराया. भारत ने इस तरह जॉर्डन में अपनी पहली जीत दर्ज की. भारत के लिए प्रियंगका सिंह ने एकमात्र गोल दागा जो निर्णाय…और पढ़ें

भारतीय महिला फुटबॉल टीम ने मिस्र को 1-0 से मात दी. (Video Grab/Twitter)

जारका (जॉर्डन). प्रियंगका देवी के गोल से भारतीय महिला फुटबॉल टीम ने मंगलवार को जॉर्डन के प्रिंस मोहम्मद स्टेडियम में पहले फ्रेंडली मैच में मिस्र की कम रैंकिंग वाली टीम को 1-0 से हराया. भारतीय टीम की ओर से यह प्रियंगका का पहला गोल रहा. पहले हाफ में भारतीय टीम ने दुनिया की 95वें नंबर की मिस्र की टीम के खिलाफ दबादबा बनाने की कोशिश की. कप्तान आशालता देवी ने 18वें मिनट में अच्छा मूव बनाया लेकिन लंबी दूरी से मारे उनके शॉट पर गेंद को कब्जे में लेने वाली अंजू ने निराश किया.

इसके 2 मिनट बाद मनीषा को गोल करने का बेहतरीन मौका मिला लेकिन दालिमा के पास पर दाएं छोर से उनके शॉट को मिस्र की गोलकीपर ने रोक दिया. भारत ने लगातार हमले बोलकर विरोधी टीम को दबाव में रखा और इसका फायदा मेहमान टीम को 30वें मिनट में मिला जब प्रियंगका ने उसे बढ़त दिला दी जो अंत में निर्णायक गोल साबित हुआ.

मनीषा के क्रॉस पर दालिमा ने प्रियंगका को पास दिया और इस युवा मिडफील्डर ने गोल दागने में कोई गलती नहीं की. भारतीय टीम हाफ टाइम तक 1-0 से आगे थी. दूसरे हाफ में भी भारतीय टीम ने अधिक मौके बनाए. भारतीय मुख्य कोच थॉमस डेनरबी ने फॉरवर्ड रेनु की जगह प्यारी शाशा को उतारा.

प्यारी 53वें मिनट में गोल करने के करीब पहुंची लेकिन गोलकीपर ने उनके हमले को नाकाम कर दिया. दोनों टीम ने इसके बाद गोल करने के कई प्रयास किए लेकिन सफलता नहीं मिली. भारत ने इस तरह जॉर्डन में अपनी पहली जीत दर्ज की.

भारत की मेजबानी में जनवरी-फरवरी में हुए एएफसी एशियाई कप के ग्रुप चरण से राष्ट्रीय टीम को बाहर होना पड़ा था क्योंकि मुंबई में जैविक रूप से सुरक्षित माहौल (बायो-सिक्योर) में कोविड-19 मामलों के कारण वे टीम उतारने में सक्षम नहीं थे. उस टूर्नामेंट के बाद यह भारतीय महिला टीम का पहला मुकाबला था.

homesports

प्रियंगका देवी के गोल से भारतीय महिला फुटबॉल टीम ने मिस्र को दी मात



Source link